न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अनूपपुर Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Fri, 23 Jun 2023 01: 28 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एक ओर कांग्रेस नेता दावे कर रहे हैं कि इस बार कांग्रेस की लहर है और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की सबसे कमजोर नब्ज़ जो कई सालों से रही है, पार्टी के अंदर ही गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस की गुटबाजी फिर आई सामने – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
एक ओर प्रदेशभर में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए दौरे कर रहे हैं और प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बता रहे हैं, दूसरी ओर कांग्रेस में आ रही गुटबाजी उनके इन दावों पर कई सवाल भी खड़े कर रही है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, कांग्रेस नेता अनूपपुर के कोतमा विधानसभा के विधायक के खिलाफ कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष के सामने ही जमकर मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।
पूरा मामला अनूपपुर जिले का है, जहां अनूपपुर जिले में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर का दौरा रहा। उसी दौरान कांग्रेसियों ने कोतमा विधायक सुनील सराफ के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कुछ दिनों पहले अनूपपुर का दौरा हुआ था, उस दौरान भी सुनील सराफ अपने हठ स्वभाव के कारण कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं से न मिलने देने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी थी। इसके बाद अब दोनों कांग्रेस नेताओं के सामने कोतमा विधायक सुनील सराफ के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, नारा लगाने वाले जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा के समर्थक बताए जा रहे हैं। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री जब अनूपपुर आए थे, तो कमलनाथ के कार्यक्रम के बाद ही सुनील सराफ एवं रामजी रिंकू मिश्रा के कार्यकर्ताओं में बहस के वीडियो भी सामने आए थे।
गुटबाजी नहीं हो रही खत्म
एक ओर कांग्रेस नेता दावे कर रहे हैं कि इस बार कांग्रेस की लहर है और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की सबसे कमजोर नब्ज़ जो कई सालों से रही है, पार्टी के अंदर ही गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव के कुछ महीने पहले ही यह गुटबाजी एक बार फिर से सामने आ रही है जो कई सवाल खड़े कर रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments