नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आने के बाद कांग्रेस भी एक्टिव हो गई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। और अगले महीने हमारी लिस्ट जारी होगी।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ग्वालियर में थे। मीडिया से बातचीत ने उन्होंने कहा है कि टिकटों की सूची को लेकर हमने भी पूरी तैयारी कर ली है और जल्द ही सितंबर के महीने में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची घोषित करेगी। इधर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक रणवीर जाटव का टिकट कटने को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि सवाल यह है कि सिंधियाजी जिनको साथ लेकर गए थे और उन्हें आश्वासन देकर, उनकी रक्षा करना सिंधिया जी का काम था, लेकिन उनकी रक्षा नहीं कर पाए। अब कौन लोग ऐसे आदमी पर विश्वास करेगा।
गौरतलब है कि गुरुवार को जारी भारतीय जनता पार्टी की सूची भिंड जिले की गोहद विधानसभा से सिंधिया समर्थक रणवीर जाटव का नाम नहीं है। उनकी जगह अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य को टिकट दिया है। रणवीर जाटव 2020 में कमलनाथ सरकार को गिराकर सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे और उसके बाद शिवराज सरकार ने उन्हें निगम मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया, लेकिन अब इस विधानसभा में उनका टिकट काटकर लाल सिंह आर्य को दे दिया है।
Comments