mp-news:-up-का-गैंगस्टर-mp-से-गिरफ्तार,-उमरिया-के-मानपुर-में-छुपा-था-आरोपी,-जानें-पूरा-मामला
आरोपी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us उमरिया में मानपुर विधानसभा मुख्यालय जैसा शांत क्षेत्र कहीं नहीं मिलेगा, जिसका फायदा उठाते हुए बाहरी लोग मानपुर क्षेत्र को अपना नया और सुरक्षित ठिकाना बनाते हुए चंद पट्टे आराजी की भूमि खरीद कर उससे लगे आसपास की शासकीय भूमि को अवैध रूप से हथिया कर अपना ठिकाना बना लिए। इतना ही नहीं उनके इस अवैध और अनैतिक कृत्यों में कुछ स्थानीय लोगों ने भी जमकर साथ दिया और रिश्तेदारी निकालकर जाम छलकाकर सहयोग करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। नतीजन यह हुआ कि मानपुर क्षेत्र के किसी भी कोने में देखा जाए तो कोई न कोई बाहरी व्यक्ति शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर घर निर्माण कर निवासरत मिल ही जाएगा। ऐसा ही एक जीता जागता उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो मानपुर के खुटार मोहल्ला में यूपी से आए एक पूंजीपति ने अपने आप को यूपी का मंत्री बताकर जमीन खरीदा और फिर अगल-बगल पड़ी शासकीय भूमि को मूल निवासियों से अपने पैसों के दाम पर जबरदस्ती स्थानीय लोगों की मदद से छीन लिया। चारो तरफ ऊंची-ऊंची बाउंड्री बनवाकर इस शांत प्रिय वातावरण वाले क्षेत्र को अपना पनाहगार बना लिए। इसी दरमियान वह कथित यूपी का मंत्री बीच-बीच में उत्तर प्रदेश जाता रहा और कोई न कोई घोटाला कर वहां से फरार होकर मानपुर स्थित फार्म हाउस में छुप जाता। देखते ही देखते कई लोगों से नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर गया। बाद में जब पता चला तो संबंधित व्यक्ति उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर का गैंगस्टर निकला, जिसकी तलाश यूपी पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही थी। लेकिन यूपी के बुलडोजर बाबा के डर से उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर में छिपा हुआ था, जिसका पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की पुलिस मध्यप्रदेश के उमरिया जिला स्थित मानपुर आ पहुंची और सोमवार सुबह गैंगस्टर व कथित मंत्री नामक पूंजीपति को उसके ही फार्म हाउस में धर दबोचा, जिसे मानपुर के न्यायालय में पेश किया गया। खबर लिखे जाने तक आरोपी को उत्तर प्रदेश ले जाने की तैयारी की जा रही थी। आरोपी यूपी में कौन-कौन से अवैध और अनैतिक कार्यों में संलिप्त रहा है और उसके किन-किन माफियाओं से संबंध रहे हैं। यूपी पुलिस अब मामले की जांच करेगी। वहीं, मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर से आरोपी की गिरफ्तारी होने से मानपुर के स्थानीय सहयोगियों में हलचल मची है और रिश्तेदारी बताने वालों के तोते उड़ गए हैं। उन्हें भी डर है कि कहीं वे भी लपेटे में न आ जाएं। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि करीब दो साल पहले गोमती नगर विस्तार थाना लखनऊ में श्याम नारायण तिवारी नामक व्यक्ति के ऊपर कई अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया था। पतासाजी करने पर वह एक गैंगस्टर निकला, जिसके द्वारा कई लोगों से शासकीय नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लेने के भी आरोप लगे हैं, जिसकी तलाश में उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश के मानपुर शहर आना पड़ा। जहां से संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर मानपुर न्यायालय में पेश किया गया है, जिसे उत्तर प्रदेश ले जाया जाएगा।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आरोपी गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

उमरिया में मानपुर विधानसभा मुख्यालय जैसा शांत क्षेत्र कहीं नहीं मिलेगा, जिसका फायदा उठाते हुए बाहरी लोग मानपुर क्षेत्र को अपना नया और सुरक्षित ठिकाना बनाते हुए चंद पट्टे आराजी की भूमि खरीद कर उससे लगे आसपास की शासकीय भूमि को अवैध रूप से हथिया कर अपना ठिकाना बना लिए। इतना ही नहीं उनके इस अवैध और अनैतिक कृत्यों में कुछ स्थानीय लोगों ने भी जमकर साथ दिया और रिश्तेदारी निकालकर जाम छलकाकर सहयोग करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। नतीजन यह हुआ कि मानपुर क्षेत्र के किसी भी कोने में देखा जाए तो कोई न कोई बाहरी व्यक्ति शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर घर निर्माण कर निवासरत मिल ही जाएगा।

ऐसा ही एक जीता जागता उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो मानपुर के खुटार मोहल्ला में यूपी से आए एक पूंजीपति ने अपने आप को यूपी का मंत्री बताकर जमीन खरीदा और फिर अगल-बगल पड़ी शासकीय भूमि को मूल निवासियों से अपने पैसों के दाम पर जबरदस्ती स्थानीय लोगों की मदद से छीन लिया। चारो तरफ ऊंची-ऊंची बाउंड्री बनवाकर इस शांत प्रिय वातावरण वाले क्षेत्र को अपना पनाहगार बना लिए।

इसी दरमियान वह कथित यूपी का मंत्री बीच-बीच में उत्तर प्रदेश जाता रहा और कोई न कोई घोटाला कर वहां से फरार होकर मानपुर स्थित फार्म हाउस में छुप जाता। देखते ही देखते कई लोगों से नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर गया। बाद में जब पता चला तो संबंधित व्यक्ति उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर का गैंगस्टर निकला, जिसकी तलाश यूपी पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही थी। लेकिन यूपी के बुलडोजर बाबा के डर से उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर में छिपा हुआ था, जिसका पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की पुलिस मध्यप्रदेश के उमरिया जिला स्थित मानपुर आ पहुंची और सोमवार सुबह गैंगस्टर व कथित मंत्री नामक पूंजीपति को उसके ही फार्म हाउस में धर दबोचा, जिसे मानपुर के न्यायालय में पेश किया गया।

खबर लिखे जाने तक आरोपी को उत्तर प्रदेश ले जाने की तैयारी की जा रही थी। आरोपी यूपी में कौन-कौन से अवैध और अनैतिक कार्यों में संलिप्त रहा है और उसके किन-किन माफियाओं से संबंध रहे हैं। यूपी पुलिस अब मामले की जांच करेगी। वहीं, मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर से आरोपी की गिरफ्तारी होने से मानपुर के स्थानीय सहयोगियों में हलचल मची है और रिश्तेदारी बताने वालों के तोते उड़ गए हैं। उन्हें भी डर है कि कहीं वे भी लपेटे में न आ जाएं।

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि करीब दो साल पहले गोमती नगर विस्तार थाना लखनऊ में श्याम नारायण तिवारी नामक व्यक्ति के ऊपर कई अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया था। पतासाजी करने पर वह एक गैंगस्टर निकला, जिसके द्वारा कई लोगों से शासकीय नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लेने के भी आरोप लगे हैं, जिसकी तलाश में उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश के मानपुर शहर आना पड़ा। जहां से संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर मानपुर न्यायालय में पेश किया गया है, जिसे उत्तर प्रदेश ले जाया जाएगा।

Posted in MP