न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 19 Jun 2023 06: 03 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपी में एमपी में बड़े उद्योग लाने के प्रयास जारी रहेंगे, लेकिन छोटे उद्योग को नही छोड़ेंगे,कई बार बड़े उद्योग पैसे में बड़े होते है लेकिन रोजगार कम लोगो को उपलब्ध कराते है जबकि लघु उद्योगों की पूंजी भले ही कम हो लेकिन रोजगार ज्यादा लोगो को मिलता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार मध्य प्रदेश एमएसएमई समिट 2023 का आयोजन सोमवार को भोपाल में किया गया। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम नई नई योजनाएं आपके लिए लेकर आ रहे हैं। प्रदेश में खुलकर निवेश कीजिए। यह मत सोचिए कि तीन से चार महीने में चुनाव आ रहे हैं। चिंता मत करना चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं। यह मैं आत्मविश्वास के साथ बोल रहा हूं। उन्होंने समिट में उद्यमियों से सार्थक चर्चा करने के लिए कहा। सीएम ने कहा कि मैं आपको वचन देता हूं कि जो आपके साथ-साथ उद्योग और प्रदेश के लिए बेहतर होगा। वह सब कुछ मैं करूंगा।
मध्यप्रदेश में खुलकर निवेश कीजिये।
यह मत सोचिए कि 3-4 महीने में चुनाव आने वाले हैं; आगे भी हम ही आने वाले हैं… pic.twitter.com/6eet4HhvwF
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 19, 2023 शिवराज ने कहा कि यह उलटी चीज है कि जो सम्मेलन बुलाई उसी का स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री का स्वागत, एमएसएमई मंत्री का स्वागत। हम तो मेजबान हैं। मेहमान आप हैं। मैं आप सभी का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वागत करता हूं। जो काम लघु, सूक्ष्म उद्योग एमएसएमई कर सकते हैं वो बड़े उद्योग भी नहीं कर सकते। बड़े को लाने का प्रयास करते रहेंगे, लेकिन छोटो को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। उनकी अपनी उपयोगिता है। लेकिन एमएसएमई को देखें तो इंवेस्टमेंट 50 करोड़ का, लेकिन रोजगार एक हजार देते हैं। यह रोजगार जनित है। स्थानीय परिस्थितियां, स्थानीय कच्चा उत्पादन और स्थानीय संस्थानों पर भी आधारित होते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लघु उद्योगों और कुटीर उद्योगों की महत्ता को स्वीकार करते है।
मैं आपको वचन देता हूँ कि जो आपके साथ-साथ उद्योग और प्रदेश के लिए बेहतर होगा, वह सब कुछ मैं करूँगा… pic.twitter.com/ywSbS9Xqy1
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 19, 2023 सीएम ने कहा कि आर्थिक विकास के शुभ संयोग मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग यह हमारा समिट का ध्येय वाक्य है। मध्य प्रदेश का परिद्दश्य आपके सामने रखना चाहता हूं। अब हम बीमारू राज्य नहीं है। हम विकासशील से तेजी से विकसित राज्य के पाथ में जा रहे है। मैं आकड़ों के साथ आपको बता रहा हूं। मध्य प्रदेश की जीएसटी का साइज, प्रति व्यक्ति इनकम और बजट तेजी से बढ़ा। हमने तय किया है कि जिस सरकार सब्सिडी देना है उसी साल देंगे। हमारा बजट 3 लाख 14 हजार करोड़ रुपए है। इसलिए हमने लाडली बहना का योजना दे दिया। हम तेजी से कैसे बढ़े। इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ना है।
इंदौर में हम 35 मंजिला स्टार्ट-अप पार्क बना रहे हैं, जिसमें एक ही जगह 20 हजार लोगों को रोजगार से जोड़ेंगे… pic.twitter.com/RZEmN7poXz
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 19, 2023 पहले गड्ढों में सड़क, सड़क में गड्ढा होता था
हमारा मध्य प्रदेश पहले टूटी फूटी सड़कों के लिए जाना जाता था। गड्डों में सड़क, सड़क में गड्डा। हमने चारों तरफ सड़कों का जाल बिछा दिया है। चार लाख किमी सड़कें बना दी है। और अब हम एक्सप्रेस वे बना रहे हैं। अटल एक्सप्रेस वे, भिंड एक्सप्रेस वे, नर्मदा एक्सप्रेस वे। सीधे अमरकंटक से लेकर गुजरात तक नर्मदा नदी के किनारे किनारे। इन एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा। उद्योगों के अनुकूल वातारण बनाया जाएगा।
कृषि विकास दर 18 फीसदी
शिवराज ने कहा कि मप्र एकमात्र राज्य है, जिसने लगातार 10 साल से कृषि विकास दर 18 प्रतिशत बना के रखी है। हम सड़कों के दबाव को भी कम करने की कल्पना पर विचार कर रहे हैं। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर कोई उतरेगा तो रोप वे कार महाकाल कॉरिडोर पर उतार देगी। भोपाल में भी बड़े तालाब के ऊपर से सीधे एयरपोर्ट पर उतर जाएं। ऐसे अनेक विचार हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 19, 2023 लगातार आ रहे उद्योग
मध्य प्रदेश में एक के बाद एक उद्योग चले आ रहे हैं। रजिस्टर्ड एमएसएमई की संख्या 3 लाख 54 हजार 397 है। 18 लाख रोजगार सर्जन करने की क्षमता है। हमने एमएसएमई का कल्स्टर मॉडल तैयार किया है। उन्होंने कहा कि इंदौर में 35 मंजिला पार्क बना रहे हैं, जहां 20 हजार लोगों को एक साथ काम मिलेगा। भोपाल में हम ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे हैं। प्रारंभ में छह हजार और बाद में 10 हजार बच्चों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें दक्ष करेंगे। शाम तक चलने वाले समिट में छह विषयों पर उद्यमी और विषय विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।
हमने बचपन में पढ़ा था…
रहिमन देखि बड़ेन को, लघु न दीजै डारि।
जहाँ काम आवे सुई, कहा करे तरवारि॥
जो काम MSME कर सकते हैं, वो बड़े उद्योग भी नहीं कर सकते हैं। pic.twitter.com/AcE2V8TSWH
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 19, 2023 एमएसएमई
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments