mp-news:-mp-में-50%-कमीशन-मामले-पर-मायावती-की-एंट्री,-bsp-सुप्रीमो-ने-भ्रष्टाचार-पर-भाजपा-कांग्रेस-को-घेरा
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी विस्तार Follow Us मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन मामले में बहुजन समाज वादी पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती की एंट्री हो गई है। मायावती ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को भ्रष्टाचार पर घेरा है। साथ ही कहा कि बसपा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेंगी।  बीएसपी सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ने सोमवार को अलग-अलग ट्वीट कर भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा। मायावती ने सवाल किया कि मध्य प्रदेश सरकार में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के कांग्रेस व भाजपा के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप, मुकदमों की राजनीति के बीच कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शोषण-अत्याचार आदि जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों का चुनाव के समय पीछे छूट जाना कितना उचित? ऐसा क्यों?  मायावती ने कहा कि भाजपा-शासित मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि कांग्रेस के राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा है। उन्होंने कहा कि लेकिन इनकी जनविरोधी नीतियों व विकास के हवाहवाई दावों के कारण सर्वसमाज के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिला असुरक्षा आदि से त्रस्त जीवन तीनों राज्यों में असली चुनावी मुद्दे।  उन्होंने कहा कि बीएसपी इन तीनों राज्यों में भाजपा व कांग्रेस सरकारों के खिलाफ अकेले अपने बूते पर विधानसभा का यह चुनाव लड़ रही हैं। पार्टी जनहित व जनकल्याण के खास मुद्दों के साथ चुनाव में उतरेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम भी स्थानीय स्तर पर घोषित किए जा रहे हैं। पार्टी को भरोसा है कि वह अच्छा रिजल्ट हासिल करेंगी। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार Follow Us

मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन मामले में बहुजन समाज वादी पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती की एंट्री हो गई है। मायावती ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को भ्रष्टाचार पर घेरा है। साथ ही कहा कि बसपा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेंगी। 

बीएसपी सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ने सोमवार को अलग-अलग ट्वीट कर भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा। मायावती ने सवाल किया कि मध्य प्रदेश सरकार में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के कांग्रेस व भाजपा के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप, मुकदमों की राजनीति के बीच कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शोषण-अत्याचार आदि जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों का चुनाव के समय पीछे छूट जाना कितना उचित? ऐसा क्यों? 

मायावती ने कहा कि भाजपा-शासित मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि कांग्रेस के राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा है। उन्होंने कहा कि लेकिन इनकी जनविरोधी नीतियों व विकास के हवाहवाई दावों के कारण सर्वसमाज के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिला असुरक्षा आदि से त्रस्त जीवन तीनों राज्यों में असली चुनावी मुद्दे। 

उन्होंने कहा कि बीएसपी इन तीनों राज्यों में भाजपा व कांग्रेस सरकारों के खिलाफ अकेले अपने बूते पर विधानसभा का यह चुनाव लड़ रही हैं। पार्टी जनहित व जनकल्याण के खास मुद्दों के साथ चुनाव में उतरेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम भी स्थानीय स्तर पर घोषित किए जा रहे हैं। पार्टी को भरोसा है कि वह अच्छा रिजल्ट हासिल करेंगी। 

Posted in MP