शिवपुरी में गैस सिलेंडर लेकर जाम किया गया। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा अंतर्गत जब लाडली बहनों को 450 रुपये में सिलेंडर देने से एजेंसी संचालक ने मना कर दिया तो लाडली बहनों ने रोड पर ही खाली सिलेंडर रखकर जाम लगा दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले ही लाडली बहना सम्मेलन के दौरान भोपाल में 450 रुपए में आने वाले समय में सिलेंडर देने का वादा किया था। इस वादे के बाद सोमवार को कई महिलाएं अपने खाली सिलेंडर लेकर एजेंसी पर पहुंच गई और 450 रुपए में सिलेंडर देने की बात कहने लगीं।
महिलाओं ने बताया कि ऑनलाइन वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से एक दिन पहले नगर पालिका कार्यालय में बहनों से जो संवाद सीएम ने किया था उसमें उन्होंने कम दाम में सिलेंडर देने की बात कही थी और अब यह वादा पूरा किया जाए। सीएम के इस वादे के बाद जब महिलाएं गैस एजेंसी पर गैस सिलेंडर लेने पहुंचीं तो उन्हें गैस सिलेंडर 1185 रुपए में दिया जा रहा है जिस पर महिलाओं ने नाराजगी जाहिर की। पिछोर में नाराज महिलाओं ने सिलेंडर लेकर जाम लगा दिया।
महिलाओं ने सीएम को कोसा
महिला सीमा कोली ने बताया कि नगर पालिका में मीटिंग रखी थी। इस मीटिंग में हम गए थे तो सीएम ने यहां पर 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन अब हमें 1150 रुपए मांगे जा रहे हैं। उन्होंने कहा तो यह तो हमारे साथ झूठ है। महिलाओं ने बताया कि जब चुनाव नजदीक आ गया है तो मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी बचाने के लिए इस तरह का प्रलोभन महिलाओं को दे रहे हैं।
एजेंसी के सामने लग गई भीड़
सीएम शिवराज की घोषणा के बाद पिछोर में गैस एजेंसी पर कम दाम में सिलेंडर देने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई। नाराज महिलाओं ने एजेंसी के सामने सिलेंडर रखकर जाम लगा दिया। यहां पर महिलाओं का कहना था कि उन्हें सीएम की घोषणा के अनुरूप कम दाम में सिलेंडर दिया जाए जबकि गैस एजेंसी संचालक लोकेश लोधी ने बताया कि अभी कम दाम करने के कोई आदेश नहीं आए हैं। पुराने रेट जो लगभग 1150 रुपए के हैं वहीं आपको देने होंगे।
Comments