पूर्व सीएम कमलनाथ (फाइल फोटो) – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को तोहफा दिया। इसमें सावन के महीने में बहनों को 450 रुपए सिलेंडर देने की घोषणा भी की। इस पर अब सियासत तेज हो गई है। पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज पर क्रूर और सबसे बड़ा झूठ बोलने का आरोप लगाया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि 30 अगस्त को रक्षाबंधन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सावन के महीने में 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। क्या यह घोषणा सिर्फ दो दिन के लिए की गई है। क्योंकि रक्षाबंधन तो सावन के महीने का अंतिम दिन होगा। अभी तक किसी को नहीं पता कि इन 450 रुपए के गैस सिलेंडर के लिए भी कौन पात्र होगा या कौन अपात्र होगा। इस तरह से देखा जाए तो रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के संबंध में किए गए कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने अपने जीवन का सबसे बड़ा और क्रूर झूठ बोल दिया है।
कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 100 यूनिट तक बिजली पर 100 रुपए बिल आने की बात अपने भाषण में कही है। जबकि 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली तो 2018 में बनी कांग्रेस की सरकार दिया करती थी। अब 3 महीने बाद जो कांग्रेस की सरकार बनने वाली है उसमें तो 100 यूनिट का बिल जीरो रुपए आएगा और 200 यूनिट तक का बिल हाफ हो जाएगा। कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनको बहन बेटियों की पीड़ा ओर वेदना से नहीं बस वोटों से सरोकार है।
सीएम से नाथ ने पूछे यह सवाल
– 1.25 करोड़ महिलाओं के रजिस्ट्रेशन किए गए। क्या इसका यह अर्थ नहीं कि 18 साल की आपकी सत्ता में 75% आबादी आर्थिक रूप से कमजोर रही गई। विकास की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
– प्रदेश में 60 हजार से अधिक बेटियां दुष्कर्म और 67 हजार बेटियां अपहरण का शिकार क्यों हुई। महिला अपराध पर पेंडेंसी रेट 88% क्यों है?
– 400 रु का गैस का सिलेंडर 1100 रु पार क्यों किया ?
– 60 और 70 रु लीटर का पेट्रोल डीज़ल 100 रु के पार क्यों पहुंचा दिया ?
– 60-70 रु की दाल और तेल 150 रु लीटर/ किलो क्यों पहुंचा दिया ?
– पिछले साल 44 लाख उज्ज्वला बहनों ने एक भी गैस का सिलेंडर क्यों नहीं भरवाया ,18 लाख 84 हजार ने सिर्फ़ एक गैस का सिलेंडर क्यों लिया ?
– क्या आपकी सरकार 14 हजार करोड़ रु प्रति वर्ष पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर कर लगाकर प्रदेश की जनता की जेब पर डाका नहीं डाल रही है?
-क्या यह सही नहीं है कि आपने बहन बेटियों को महंगाई की आग में झोंककर 8 से 10 हजार रु प्रति माह उनकी जेब से निकाल लिए हैं और उनको सिर्फ़ 1000 – 1200 रु देकर वोट पाना चाहते हैं?
Comments