mp-news:-24-घंटे-में-152.5-एमएम-बारिश-ने-तोड़ा-8-वर्षों-का-रिकॉर्ड,-प्रशासन-जारी-किए-हेल्पलाइन-नंबर
पानी में फंसेलोगों के बचाव में जुटी एसडीआरएफ। - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कटनी जिले सहित कई जिलों को भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट घोषित कर किया हुआ है। कटनी जिले में करीब 36 घंटे लगातार मूसलाधार बारिश हुई। महज 24 घंटे में 152.5 मिली बारिश दर्ज की गई, जिसने 8 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ता दिखाई दिया।  दरअसल कटनी में झमाझम बारिश से ग्रामीणों सहित शहर इलाकों में अस्त-व्यस्त कर दिया। जिले की बिगड़ती स्थिति को देखते कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिला स्तरीय बाढ़ कंट्रोल रूम बनाते हुए दूरभाष नम्बर 07622-220071 जारी किया है। कटनी में हुई तेज बारिश से कई नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं निचले इलाकों में जल भराव होने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पिछले 24 घंटे की झमाझम बारिश से जगह-जगह जलमग्न की स्थिति बन गई है। सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं तो गली बस्ती नदी के रास्ते बने दिखाई पड़े। नदी से लगी बस्तियों को नगर निगम ने सुरक्षा के मद्देनजर खाली करवाते हुए रैन बसेरे में पहुंचाया।   बता दें कटनी की बारिश ने सागर पुलिया को जलमग्न कर दिया तो मंगल नगर पुलिया, गायत्री नगर पुलिया, जुहला रपटा में जल भराव होने से अनेक मार्ग बंद कर दिए हैं। लोगो को आवागमन में अवरुद्ध होने लगा है। वहीं सुरक्षा के दृष्टि से स्थानीय कटनी पुलिस और नगर निगम सहित एसडीईआरएफ की टीम को तैनात करते हुए लोगों को जलभराव वाले स्थान से दूर रहें के निर्देश देते दिखे हैं। शहर के निचले इलाकों में जलभराव होने से लोगों को मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। माधवनगर के समदड़िया कालोनी, एनकेजे में सांई पुरम कालोनी, राहुल बाग, निमिया कॉलोनी, रपटा सहित अनेक क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं। यहां फंसे लोगों के लिए SDERF टीम ने रबड़ बोर्ड के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अलग-अलग इलाके से आधा सैकड़ा लोगो को बाहर निकाला है। लोगों को जलभराव होने कर नदी नाले और पुलिया से क्रॉस न करने व दूर रहने के निर्देश जारी किए है।  वहीं कटनी में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। गायत्री नगर पुलिया में एक सरकारी वाहन फंस गया। किसी तरह चालक ने निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन बुलेरों पुलिया के बीच जाकर पूरी तरह डूब गई। जानकारी के मुताबिक कटनी में 24 घंटे के भीतर 6 इंच बारिश हुई तो वहीं एक जून से अब तक 688.1 बारिश का रिकॉर्ड जिला प्रशासन ने जारी किया है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पानी में फंसेलोगों के बचाव में जुटी एसडीआरएफ। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कटनी जिले सहित कई जिलों को भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट घोषित कर किया हुआ है। कटनी जिले में करीब 36 घंटे लगातार मूसलाधार बारिश हुई। महज 24 घंटे में 152.5 मिली बारिश दर्ज की गई, जिसने 8 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ता दिखाई दिया। 

दरअसल कटनी में झमाझम बारिश से ग्रामीणों सहित शहर इलाकों में अस्त-व्यस्त कर दिया। जिले की बिगड़ती स्थिति को देखते कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिला स्तरीय बाढ़ कंट्रोल रूम बनाते हुए दूरभाष नम्बर 07622-220071 जारी किया है।

कटनी में हुई तेज बारिश से कई नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं निचले इलाकों में जल भराव होने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पिछले 24 घंटे की झमाझम बारिश से जगह-जगह जलमग्न की स्थिति बन गई है। सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं तो गली बस्ती नदी के रास्ते बने दिखाई पड़े। नदी से लगी बस्तियों को नगर निगम ने सुरक्षा के मद्देनजर खाली करवाते हुए रैन बसेरे में पहुंचाया।  

बता दें कटनी की बारिश ने सागर पुलिया को जलमग्न कर दिया तो मंगल नगर पुलिया, गायत्री नगर पुलिया, जुहला रपटा में जल भराव होने से अनेक मार्ग बंद कर दिए हैं। लोगो को आवागमन में अवरुद्ध होने लगा है। वहीं सुरक्षा के दृष्टि से स्थानीय कटनी पुलिस और नगर निगम सहित एसडीईआरएफ की टीम को तैनात करते हुए लोगों को जलभराव वाले स्थान से दूर रहें के निर्देश देते दिखे हैं।

शहर के निचले इलाकों में जलभराव होने से लोगों को मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। माधवनगर के समदड़िया कालोनी, एनकेजे में सांई पुरम कालोनी, राहुल बाग, निमिया कॉलोनी, रपटा सहित अनेक क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं। यहां फंसे लोगों के लिए SDERF टीम ने रबड़ बोर्ड के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अलग-अलग इलाके से आधा सैकड़ा लोगो को बाहर निकाला है। लोगों को जलभराव होने कर नदी नाले और पुलिया से क्रॉस न करने व दूर रहने के निर्देश जारी किए है। 

वहीं कटनी में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। गायत्री नगर पुलिया में एक सरकारी वाहन फंस गया। किसी तरह चालक ने निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन बुलेरों पुलिया के बीच जाकर पूरी तरह डूब गई। जानकारी के मुताबिक कटनी में 24 घंटे के भीतर 6 इंच बारिश हुई तो वहीं एक जून से अब तक 688.1 बारिश का रिकॉर्ड जिला प्रशासन ने जारी किया है।

Posted in MP