मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 अगस्त को छिंदवाड़ा के जाम सांवली मंदिर में श्री हनुमान लोक की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद भी छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे। जहां सीएम छिंदवाड़ा शहर में चार किलोमीटर लंबा रोड शो कर जनदर्शन कार्यक्रम करेंगे।
बता दें कि इस दौरान जनता से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री का विभिन्न मंदिरों में जाने का भी प्रोग्राम है। 24 अगस्त को छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कई रूट डायवर्ट किए गए हैं।वहीं, भारी वाहनों को पूरी तरह से शहर में प्रवेश के लिए प्रतिबंधित किया है। जानिए कैसी रहेगी सीएम के कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था…
दोपहर 11: 00 बजे जाम सांवली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विशेष हेलीकाप्टर से सुबह 10: 00 बजे भोपाल से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे यहां भी 11: 00 बजे जाम सांवली हनुमान मंदिर प्रांगण में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे यहां जाम सारी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भी 314 करोड़ की लागत से बन रहा है हनुमान लोक की आधारशिला रखेंगे। यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद 11: 35 पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे जहां 11: 50 पर वह इमली खेड़ा हवाई पट्टी पहुंचेंगे । यहां से वह कार द्वारा छिंदवाड़ा शहर में रोड शो करेंगे वहीं 3: 15 पर SAF ग्राउंड के हेलीपैड से बैतूल जिले के लिए रवाना होंगे।
ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था…
24 अगस्त को मुख्यमंत्री की कार्यक्रम के दौरान सुबह 6: 00 बजे से रात्रि 10: 00 बजे तक छिंदवाड़ा शहर में भारी वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिदिवस आवागमन करने वाले हल्के वाहनो / बस हेतु डायवर्सन व्यवस्था
सिवनी रोड से आने वाले वाहन
सिवनी रोड से आने वाले वाहन सिवनी रोड चौपाल सागर तिराहा कुसमैली मंडी – खापाभाट तिराहा घरमटेकड़ी पी.जी. कालेज पीजी कालेज तिराहा- सत्यम शिवम – कालोनी खजरी चौराहा एसएएफ गेट सर्किट हाउस तिराहा मार्ग का उपयोग कर सत्कार तिराहा एवं परासिया की ओर जा सकेंगे।
102 नरसिंहपुर रोड से आने वाले वाहन
नरसिंहपुर रोड से आने वाले वाहन नरसिंहपुर रोड-खापाभाट तिराहा-खापाभाट बस्ती – धरमटेकड़ी-पीजी कालेज रोड तिराहा सत्यम शिवम कालोनी खजरी चौराहा- एसएएफ गेट सर्किट हाउस तिराहा मार्ग का उपयोग कर सत्कार तिराहा एवं परासिया – की ओर जा सकेंगे।
03 नागपुर रोड से आने वाले वाहन
नागपुर रोड से छिंदवाड़ा की ओर आने वाली बसे लिंगा रिंग रोड बायपास का उपयोग कर खूनाझिर रिंग रोड सर्किल रोहना बायपास पोआमा रिंग रोड सर्किल से परतला छिंदवाड़ा मार्ग का उपयोग कर छिंदवाड़ा पहुचेंगे।
नागपुर रोड से छिंदवाड़ा की ओर आने वाले चौपहिया / दोपहिया वाहन लिंगा रिंग रोहना रिंग रोड रोड बायपास का उपयोग कर खूनाझिर रिंग रोड सर्किल – रोहना बायपास से गौरेया बायपास से – -सब्जी मंडी छिंदवाड़ा मार्ग का उपयोग कर छिंदवाड़ा पहुचेंगे ।
04 बैतूल मार्ग से आने वाले वाहन
बैतूल मार्ग से आने वाली बसे खूनाझिर रिंग रोड सर्किल – रोहना बायपास पोआमा रिंग रोड सर्किल से परतला छिंदवाड़ा मार्ग का उपयोग कर छिंदवाड़ा पहुचेंगे।
परासिया रोड से आने वाले वाहन
बैतूल मार्ग से आने वाले दो / चार पहिया वाहन खूनाझिर रिंग रोड सर्किल – रोहना बायपास से गौरिया -सब्जी मंडी – छिंदवाड़ा मार्ग का उपयोग कर छिंदवाड़ा पहुचेंगे। 1. परासिया रोड से आने वाली बसे सर्किट हाउस तिराहा सत्कार तिराहाडी काट तिराहा से मानसरोवर बस स्टैंड के पीछे से बस स्टैंड मे प्रवेश करेंगी। 2. परासिया मार्ग से आने वाले दो / चार पहिया वाहनो का जेल तिराहा से फव्वारा चौक तथा सिवनी रोड की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा।
बस डायवर्सन इस प्रकार रहेगा
सिवनी रोड चौपाल सागर तिराहा से, नरसिंहपुर रोड – खापाभाट तिराहा से, नागपुर रोड – लिंगा रिंग रोड सर्किल से तथा, खूनाझिर रिंग रोड सर्कल से, रोहना रिंग रोड बायपास से, परासिया पोआमा तिराहा से, मानसरोवर बस स्टेंड से सिवनी एवं नरसिंहपुर मार्ग की ओर जाने वाली बसे सत्कार तिराहा -सर्किट हाउस तिराहा – खजरी चौराहा- सत्यम शिवम कालोनी पीजी कालेज तिराहा एस पी आफिस- – खापाभाट तिराहा कुसमेली मंडी – चोपाल सागर रूट का ही उपयोग करेंगी।
Comments