mp-news:-15-लाख-के-नकली-नोट-के-साथ-तीन-आरोपी-गिरफ्तार,-जिले-के-एक-गांव-में-छापे-थे-नकली-नोट
पकड़े गए दोनों आरोपी - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us नकली नोट छापने के मामले में अहमदाबाद की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र और राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र के तीन व्यक्तियों से 15 लाख 32 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं।  भवानीमंडी 10 खोली निवासी सतीश जिनवार नकली नोट के मामले में कई बार जेल जा चुका है और उसके खिलाफ धोखाधड़ी के अलावा कोटा, इंदौर, जयपुर में नकली नोट के मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नोट मंदसौर जिले के भानपुरा कस्बे के भैंसोदामंडी में रंगीन फोटो कॉपी मशीन से छापे गए थे। जानकारी के अनुसार भवानीमंडी निवासी सतीश जिनवार, पचपहाड़ निवासी अनिल कुमार रजत और नारायण खेड़ा निवासी कालूराम मेघवाल नकली नोट गांधीनगर के रामोल फ्लाई ओवर के पास जुआपुरा निवासी मैनुद्दीन सैयद को देने जा रहे थे। उसी वक्त पुलिस ने तीनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर हिरासत में ले लिया। आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और फिलहाल अहमदाबाद पुलिस की रिमांड में हैं। भानपुरा टीआई रोहित कच्छावा ने बताया कि पूरी जानकारी अभी मिली नहीं है, लेकिन प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकली नोट छापने का मामला भैसोदामंडी एवं भवानी मंडी का है। प्रिंटर कोटा से खरीदा था गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम ने 14 जून को उक्त तीनों आरोपियों को पकड़ा था। सोमवार को गुजरात पुलिस एक आरोपी को लेकर उस मकान पर पहुंची और नोट छपाने के उपकरण जप्त किए। क्राइम ब्रांच के जीआर शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे मंदसौर जिले के भैसोदामंडी में प्रिंटर की सहायता से नोट छापते थे। सोमवार को आरोपी सतीश के भैसोदामंडी निवास से प्रिंटर व कागज, कैंची व अन्य उपकरण जब्त किए है। प्रिंटर कोटा से खरीदा था। वहां भी पूछताछ की जा रही है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पकड़े गए दोनों आरोपी – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

नकली नोट छापने के मामले में अहमदाबाद की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र और राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र के तीन व्यक्तियों से 15 लाख 32 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। 

भवानीमंडी 10 खोली निवासी सतीश जिनवार नकली नोट के मामले में कई बार जेल जा चुका है और उसके खिलाफ धोखाधड़ी के अलावा कोटा, इंदौर, जयपुर में नकली नोट के मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नोट मंदसौर जिले के भानपुरा कस्बे के भैंसोदामंडी में रंगीन फोटो कॉपी मशीन से छापे गए थे।

जानकारी के अनुसार भवानीमंडी निवासी सतीश जिनवार, पचपहाड़ निवासी अनिल कुमार रजत और नारायण खेड़ा निवासी कालूराम मेघवाल नकली नोट गांधीनगर के रामोल फ्लाई ओवर के पास जुआपुरा निवासी मैनुद्दीन सैयद को देने जा रहे थे। उसी वक्त पुलिस ने तीनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर हिरासत में ले लिया।

आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और फिलहाल अहमदाबाद पुलिस की रिमांड में हैं। भानपुरा टीआई रोहित कच्छावा ने बताया कि पूरी जानकारी अभी मिली नहीं है, लेकिन प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकली नोट छापने का मामला भैसोदामंडी एवं भवानी मंडी का है।

प्रिंटर कोटा से खरीदा था
गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम ने 14 जून को उक्त तीनों आरोपियों को पकड़ा था। सोमवार को गुजरात पुलिस एक आरोपी को लेकर उस मकान पर पहुंची और नोट छपाने के उपकरण जप्त किए। क्राइम ब्रांच के जीआर शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे मंदसौर जिले के भैसोदामंडी में प्रिंटर की सहायता से नोट छापते थे। सोमवार को आरोपी सतीश के भैसोदामंडी निवास से प्रिंटर व कागज, कैंची व अन्य उपकरण जब्त किए है। प्रिंटर कोटा से खरीदा था। वहां भी पूछताछ की जा रही है।

Posted in MP