मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल में प्रस्तावित इन्वेस्ट मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 की तैयारी शुरू कर दी है। जीआईएस को सफल बनाने के लिए औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों, संसाधनों पर देश के विभिन्न शहरों में इन्टरेक्टिव सेशन आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत मुंबई में जीआईएस-2025 पहले इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन होने जा रहा है।
13 जुलाई को मुंबई की होटल ताज पैलेस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उद्योगपतियों के साथ चर्चा करेंगे। इसमें प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ बातचीत की जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर उद्योगपतियों के साथ सरकार की बात रखेंगे। प्रदेश में निवेश और औद्योगिक संभावनाओं को लेकर प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा। इसमें देश के बड़े उद्योगपति, निवेशक और कंपनियों से जुड़े लोग शामिल होंगे। प्रदेश में निवेश को लाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार रणनीति बना रहे हैं। मध्यप्रदेश के प्रमुख उद्योगपति औद्योगिक परिदृश्य एवं विकास की संभावनाओं पर दृष्टिकोण साझा करेंगे।
सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. यादव शामिल होंगे। मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृष्टिकोण और प्रयासों को रेखांकित किया जाएगा। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र सिंह, निवेश के अवसरों और संभावनाओं की जानकारी देंगे।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के प्रमुख उद्योगपति भी राज्य के औद्योगिक परिदृश्य और विकास की संभावनाओं पर अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे। यह सेशन निवेशकों को प्रमुख हितधारकों के साथ जुड़ने, राउंड टेबल चर्चाओं में भाग लेने और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ नेटवर्क बनाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री के बीच वन-टू-वन मीटिंग होंगी। इसमें औद्योगिक विकास के संबंधित विषयों में सहयोग के लिए एक अनूठा अवसर प्राप्त होगा।
Comments