न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Thu, 05 Sep 2024 09: 58 PM IST
शासकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं को मैसेज तथा ऑडियो-वीडियो कॉल कर आपत्तिजनक फोटो व वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। छात्राओं को पुलिस कर्मचारी बनकर फोन किया गया था। इसके अलावा उनके फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी गई थी। मदन महल पुलिस ने शिकायत कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। प्राथमिक अनुमान के मुताबिक 100 से अधिक छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजे गए हैं।
गौरतलब है कि नेपियर टाउन स्थित महिला शासकीय महाविद्यालय की प्रथम से लेकर तृतीय वर्ष की छात्राओं को गत चार दिनों से मैसेज प्राप्त हो रहे थे। इसके अलावा उनके पास ऑडियो तथा वीडियो कॉल भी आ रहे थे। छात्राओं से रुपये की मांग करते हुए धमकी दी जा रही थी कि उनके अश्लील फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें पुलिस कर्मी बनकर धमकी दी गई थी कि उन्होंने न्यूड व अश्लील वीडियो किसी व्यक्ति को भेजे हैं। उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है और वह उनके घर पहुंचने वाले हैं।
परेशान छात्रों ने इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी। कॉलेज प्रबंधन ने इस संबंध में पुलिस से लिखित शिकायत की थी। मदन महल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी तथा आईटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। इस घटना से कॉलेज प्रबंधन तथा छात्राओं के परिजनों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
रुपये कराए ट्रांसफर
एक पीड़ित छात्रा ने बताया कि उनके पास एक फोन आया था। फोन करने वाले ने बताया था कि उनका नाम विक्रम गोस्वामी है। उसके मोबाइल में एक लिंक व ओटीपी आएगी। लिंक खोलने के बाद उसको फिर से फोन आया और कहने लगा कि उसके खिलाफ गोरखपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। उसने किसी को न्यूड व अश्लील फोटो भेजे हैं। वह पुलिस टीम के साथ उसके घर माता-पिता से मिलने आ रहा है। उसके द्वारा रुपये मांग गए थे। एक अन्य पीडित लड़की ने बताया कि उसके पास भी एक विक्रम गोस्वामी नाम व्यक्ति का फोन आया था। वह अश्लील फोटो भेजने लगा। फोन लगाकर उसने पैसों की मांग करते हुए कहा कि तुम्हारा नम्बर वायरल कर बदनाम कर दूंगा। दहशत में आकर उसने 15 सौ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे।
धीरे-धीरे नाम आ रहे सामने
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि एक कॉलेज में पढ़ने वाली कई छात्राओं को फर्जी कॉल व मैसेज करते हुए रुपये की मांग की गई थी।आरोपियों ने आपतिजनक वीडियो व फोटो को वायरल तथा बदनाम करने की धमकी देते हुए रुपये मांगे थे। इसके अलावा फर्जी पुलिस कर्मचारी के नाम कर भी कॉल कर धमकी देते हुए रुपये की मांग करने संबंधी शिकायत भी आई है। एक छात्रा की शिकायत पर मदन महल पुलिस ने धोखाधड़ी तथा आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में दो छात्राओं द्वारा दहशत में आकर आरोपी को ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने की बात सामने आई है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है और आरोपियों को ष्षीध्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छात्राओं के मोबाइल नंबर कैसे हुए लिंक
एक ही कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के नंबर पर धमकी भरे कॉल कर रुपये मांगे गए थे। एक ही कॉलेज की छात्राओं का नंबर आरोपियों तक कैसे पहुंचा। इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि कॉलेज में छात्राओं में एडमिशन, छात्रवृत्ति सहित अन्य तरह के आवेदन किए हुए थे। छात्राओं के डाटा बेस से आरोपियों तक उनके मोबाइल नम्बर पहुंचे होगे।
Recommended
VIDEO : पिथौरागढ़ में सस्ता गल्ला विक्रेताओं का प्रदर्शन, लंबित बिलों के भुगतान की मांग VIDEO : मऊ में इमाम हसन की याद में निकला जुलूस-ए-पचासा का जुलूस VIDEO : पुलिस अधिकारियों के पोस्टर लगाकर घूम रही महिला की गाड़ी सीज VIDEO : वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर बवाल, कैंट पर हुआ फिर हंगामा VIDEO : सुजानपुर में राजेंद्र राणा ने किया भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ VIDEO : अंधेरे में बेची जा रही थी बाढ़ राहत सामग्री, ग्रामीणों के पहुंचते ही लेखपाल सहित अन्य फरार; प्रदर्शन VIDEO : भरवाई स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ शिक्षा संवाद VIDEO : यूके निवासी ने स्कूली बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री, स्कूल प्रबंधन समिति ने किया धन्यवाद VIDEO : नेपाल से घुसपैठ करते 2 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, दिल्ली जाने के फिराक में थे VIDEO : गाजीपुर में अचानक ट्रैक्टर-ट्राली का ब्रेक फेल, टूटी चौराहे पर बनी डॉल्फिन की आकृति VIDEO : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बोले- अधिवक्ता निधि की धनराशि बढ़ाने के चलते हो रहा विरोध Haryana Election 2024: भाजपा में उठे बगावत के सुर, इस्तीफों की लगी झड़ी VIDEO : बरेली नगर निगम में थप्पड़ मारने के विवाद ने पकड़ा तूल, पर्यावरण अभियंता के खिलाफ प्रदर्शन VIDEO : रोहतक में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब बोले, टिकट न मिलने से आहत होना स्वाभाविक VIDEO : कासगंज की महिला अधिवक्ता की हत्या पर उबाल, बरेली में वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन VIDEO : पैतृक गांव में कर्ण अमर रहे के नारों के साथ हुआ शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार VIDEO : कानून मंत्री की मेहमान नवाजी से हाईकोर्ट बार में बढ़ी रार, बैठक में हंगामा व नारेबाजी VIDEO : अखिलेश यादव पर केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कसा तंज, जानिए क्या कहा VIDEO : चलती कार में लगी अचानक आग, जलकर खाक- जाम में घंटों जूझते रहे लोग VIDEO : संजौली के अवैध निर्माण मामले पर देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा ने किया प्रदर्शन VIDEO : हमीरपुर में पीजी के निरीक्षण को फील्ड में उतरेंगी टीमें VIDEO : जम्मू के रामबन से श्रद्धालुओं का जत्था चंबा चौगान पहुंचा VIDEO : ऊना में घुघन स्कूल को बंद न करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि जिलाधीश से मिले, सौंपा ज्ञापन VIDEO : उपायुक्त ने ‘उज्ज्वल ऊना’ मुहिम का किया शुभारंभ, ‘प्लास्टिक मुक्त ऊना’ बनाने को प्रशासन की नवीन पहल VIDEO : सात सितंबर को खरकड़ा गांव में बुलाई शमशेर सिंह खरकड़ा ने पंचायत VIDEO : माइनर में मिली महिला अधिवक्ता की निर्वस्त्र लाश, पुलिस कर रही जांच VIDEO : Teachers Day: पहली बार बने टीचर, स्कूल के बाहर जमकर की मस्ती, देखें वीडियो VIDEO : संजौली में अवैध निर्माण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात VIDEO : सिढ़पुरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित VIDEO : नई अध्यक्ष के चार्ज ग्रहण करते ही प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर धरना शुरू, जमकर नारेबाजी
Comments