मन की बात 100 घंटे 100 वक्ता मैराथन सेमिनार का समापन - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने के उपलक्ष्य में राजधानी भोपाल में मन की बात के 100 घंटे 100 वक्ता मैराथन सेमिनार का रविवार को समापन हो गया। रविवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के प्रसारण के बाद सेमिनार का समापन किया गया। सेमिनार को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में शामिल कराने की तैयारी है। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड की टीम ने पूरे कार्यक्रम को कवर किया है। सेमिनार के समापन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि मन की बात 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक सोच हैं, जिसे प्रधानमंत्री अपने शब्दों में व्यक्त करते हैं। शिवप्रकाश ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री देश के छोटे-छोटे गांवों और शहरों में रहने वाले भारतीयों द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों की बात करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।  युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने कर रहे प्रोत्साहित सेमिनार के समापन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी आगे बढ़े इसलिए प्रधानमंत्री मन की बात में युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मन की बात सुनकर ऐसा लगता है कि देश के सुदूर कोने मे जो छोटी खुशियां होती है, वह प्रधानमंत्री मोदी की मन बात सुनकर देश के 140 करोड़ भारतीयों को मिलती हैं।   तारीफ के काबिल है आयोजन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मन की बात नॉट ऑउट 100 मैराथन सेमिनार की टीम को बधाई देते कहा कि मन की बात को जन जन तक पहुचाने का जो कार्य टास्क इंटरनेशनल ने किया हैं वाकई तारीफे काबिल है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मन की बात 100 घंटे 100 वक्ता मैराथन सेमिनार का समापन – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने के उपलक्ष्य में राजधानी भोपाल में मन की बात के 100 घंटे 100 वक्ता मैराथन सेमिनार का रविवार को समापन हो गया। रविवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के प्रसारण के बाद सेमिनार का समापन किया गया। सेमिनार को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में शामिल कराने की तैयारी है। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड की टीम ने पूरे कार्यक्रम को कवर किया है। सेमिनार के समापन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि मन की बात 140 करोड़ भारतीयों की सामूहिक सोच हैं, जिसे प्रधानमंत्री अपने शब्दों में व्यक्त करते हैं। शिवप्रकाश ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री देश के छोटे-छोटे गांवों और शहरों में रहने वाले भारतीयों द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों की बात करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं। 

युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने कर रहे प्रोत्साहित
सेमिनार के समापन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी आगे बढ़े इसलिए प्रधानमंत्री मन की बात में युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मन की बात सुनकर ऐसा लगता है कि देश के सुदूर कोने मे जो छोटी खुशियां होती है, वह प्रधानमंत्री मोदी की मन बात सुनकर देश के 140 करोड़ भारतीयों को मिलती हैं।

 
तारीफ के काबिल है आयोजन
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मन की बात नॉट ऑउट 100 मैराथन सेमिनार की टीम को बधाई देते कहा कि मन की बात को जन जन तक पहुचाने का जो कार्य टास्क इंटरनेशनल ने किया हैं वाकई तारीफे काबिल है।

Posted in MP