बीयू में एबीवीपी का पुतला फूंकती एनएसयूआई – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजधानी भोपाल के ओरियन स्कूल में ABVP के कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूल के डायरेक्टर और सेक्रेटरी के साथ मारपीट का विवाद अब आग पकड़ते दिख रहा है जिसको लेकर NSUI ने ABVP के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आपको बतादे की जहां शुक्रवार को कलेक्टर भोपाल को एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में एबीवीपी द्वारा चलाई जा रही जबरिया सदस्यता को रोकने की मांग की गई थी। वहीं शनिवार को जब ओरियन विद्यालय के संचालक पर हुई काउंटर एफआईआर के बाद भोपाल एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर एवं बीयू अध्यक्ष विकास ठाकुर के नेतृत्व में ABVP का पुतला दहन किया गया।
Trending Videos
स्कूल संचालक पुलिस कार्रवाई से नहीं है संतुष्ट
राजधानी भोपाल के बावड़िया कलां क्षेत्र के ओरायन इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को स्कूल के चेयरमैन और सेक्रेटरी के साथ हुई एबीवीपी कार्यकर्ताओं की झड़प का मामला अब डीजीपी और मुख्यमंत्री तक पहुंच सकता है। स्कूल संचालक पुलिस की कार्रवाई से नाखुश हैं और विवाद करने वाले एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर स्कूल संचालक प्रदेश के डीजीपी और मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं। स्कूल के डायरेक्टर ने दोनों से मिलने का समय मांगा है। वे उन्हें मिलकर पूरे मामले को उन्हें समझाएंगे और मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।
आरोप: पुलिस द्वारा अपनाया गया दोहरा रवैया
एनएसयूआई के भोपाल जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया कि विद्यालय संचालक से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मात्र 2 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगो के ऊपर एफआईआर हुई थी परंतु मारपीट में 7 कार्यकर्ता थे। वही पुलिस द्वारा दोहरा रवैया अपनाया गया है और विद्यालय संचालक के ऊपर काउंटर केस किया गया है जो कि पूर्णतः रूप से गलत है।
फ़र्ज़ी काउंटर एफआईआर
विश्विद्यालय अध्यक्ष विकास ठाकुर ने बताया कि शाहपुरा थाना प्रभारी द्वारा गलत धाराओं पर केस दर्ज किया गया है। फ़र्ज़ी काउंटर एफआईआर जो विद्यालय संचालक पर हुई है इसकी जांच कमिश्नर भोपाल को स्वंय करनी चाहिए क्योंकि यदि पुलिस प्रशासन इस प्रकार का रवैया दिखाएगी तो ABVP के गुंडों का मनोबल और बढ़ेगा ।एनएसयूआई इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन के लिए पूरे प्रदेश में ABVP के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम में देव अवस्थी,नीरज बरिवा,विनोद प्रजापति,अनिमेष गोंडली,सर्वेश,नितिन आदि एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments