मैपकास्ट भोपाल का विजिट करते सेना के अधिकारी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थापित मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकास्ट) में डिफेन्स इनोवेशन एंड डेवलपमेंट विंग की स्थापना होगी। मेपकास्ट में नौसेना के लिए तकनीकी विकसित की जाएगी। रक्षा नवाचारों को प्रोत्साहन और उद्योगों एवं सेना के बीच सामंजस्य बढ़ाने के लिए सेना के वरिष्ठ अधिकारी और टीम ने मेपकास्ट में विजिट किया। गुरुवार को नौसेना (नेवी) के रियर एडमिरल इकबाल सिंह ग्रेवाल एवं उनकी टीम मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मेपकास्ट) पहुंची। इस विजिट का मुख्य उद्देश्य मेपकास्ट के माध्यम से डिफेन्स इनोवेशन एंड डेवलपमेंट विंग की स्थापना है। मेपकास्ट के अधिकारियों विंग की स्थापना के लिए पूरा प्लान बताया। मेपकास्ट के वैज्ञानिकों, सलाहकारों एवं नौसेना के अधिकारियों के बीच बैठक के दौरान संयुक्त रूप से किये जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।
Trending Videos
सेना के साथ खुल चुका इन्क्यूबेशन सेंटर
गौरतलब है कि मेपकास्ट द्वारा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सेना के साथ एक इन्क्यूबेशन सेंटर भी खोला जा चुका है। वहीं, गुरुवार को नौसेना के अधिकारियों ने परिषद की जी आई एस लैब का भी भ्रमण किया। मेपकास्ट के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने कहा कि मेपकास्ट में बनने वाली डिफेन्स इनोवेशन एंड डेवलपमेंट विंग से रक्षा नवाचारों को प्रोत्साहन मिलेगा और उद्योगों एवं सेना के बीच सामंजस्य बढेगा। प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और ज्ञान विनिमय को सुविधाजनक बनाते हुए आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने में सहायता मिलेगी। कोठारी ने कहा कि इससे रोजगार सृजन और प्रतिभा विकास की संभावनाओं को बल मिलेगा।
ऐसी होगी डिफेन्स इनोवेशन एंड डेवलपमेंट विंग
– ए आई, मशीन लर्निंग लैब
– सॉफ्टवेर आधारित तकनीकी
– रोबोटिक्स
– हाई एलटीटयूड ड्रोन
– स्टार्ट अप एवं इन्क्यूबेशन
– डाटा सिक्यूरिटी
– रिमोट सेंसिंग एंड जी आई एस
– रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैब
– टैलेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम
– इंडस्ट्री इंगेजमेंट प्रोग्राम
– कोलेबोरेशन प्रोग्राम
Comments