mp-news:-सीहोर-के-बुधनी-में-24-घंटे-में-साढ़े-सात-इंच-बारिश,-भैरूंदा-रेहटी-भी-तरबतर,-कई-गांवों-का-संपर्क-टूटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: दिनेश शर्मा Updated Sun, 21 Jul 2024 05: 35 PM IST Rain in Sehore : सीहोर जिले के भैरूंदा, रेहटी, बुधनी क्षेत्र में शनिवार-रविवार को जोरदार बारिश ने कोहराम मचा दिया। वैसे तो जिले भर में बारिश हुई, लेकिन सबसे ज्यादा खराब हालत इन तीन तहसीलों में देखने को मिले। जोरदार बारिश के चलते कोई गांव के सड़क संपर्क टूट गए। पिछले 24 घंटे में, भैरुंदा में करीब 3 इंच, रेहटी में करीब साढ़े 5 इंच तो बुधनी में साढ़े 7 इंच  बारिश दर्ज की गई है।  सीहोर जिले में सुबह से ही तेज बरसात का दौर शुरू हो चुका था और तेज व हल्की की बरसात से हालात विकराल होते गए। रेहटी नगर में सबसे अधिक नुकसान के समाचार मिले हैं। भब्बड नदी का पानी बढ़ जाने से नगर की निचली बस्तियां जलमग्न हो गईं और बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर 5 से 6 फीट पानी देखने को मिला। रेहटी में बाढ़ की चपेट में आने से व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। चकल्दी के मुख्य चौक बाजार में तीन से चार फीट पानी भर जाने से व्यापारियों को अपनी दुकानों का सामान खाली करना पड़ा। व्यापारी दुकानों के अंदर से समान समेटते हुए नजर आए।    भैंरुदा में नाला पूर आने से निचली बस्तियों में भरा पानी भैरुंदा में भी नाला पूर आने से निचली बस्तियों में पानी भर गया। बस स्टैंड, शास्त्री कॉलोनी में जल भराव की स्थिति देखने को मिली। पानी की निकासी के अभाव में अस्पताल परिसर पूरी तरह पानी से डूबा हुआ था। नगर में स्थितियां दोपहर तक सामान्य नहीं हो सकी। तेज बरसात होने से तहसील मुख्यालय का संपर्क आसपास के सभी गांवों से कट गया। भैरूंदा के लाड़कुई ग्राम में भी भारी बारिश के चलते गांव में कई घरों में पानी भर गया। इसी तरह सेमलपानी में सीप नदी, वासुदेव में अजनाल नदी का पानी पुल पर आ जाने से कई घंटे से भी अधिक समय तक सड़क संपर्क कटा रहा। मुख्य इंदौर-भोपाल सड़क मार्ग पर पांडा गांव स्थित सीप नदी के रपते के ऊपर से पानी बह रहा था। यहां पर सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार देखी गई। सातदेव में भी नर्मदा नदी से मिलने वाली सहायक नदियों में पानी आ जाने से सड़क मार्ग बाधित हो गया। यही स्थिति भोपाल रोड पर नंदगांव के पास अंबर नदी पर देखने को मिली। इछावर में भी जोरदार बारिश का रहा असर इछावर जनपद की ग्राम पंचायत ब्रिजिस नगर में हो रही भारी बारिश के चलते सडकों पर पानी भर गया। इछावर जाने के रास्ते में आने वाला बोरदी गांव की मुख्य सड़क पर पानी भरा रहा। इस कारण इछावर आने जाने वाला मार्ग कुछ समय के लिए बंद हो गया। ग्रामीणों को इछावर और सीहोर जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण मुख्य इछावर-नादान मार्ग भी कुछ समय के लिए बाधित हुआ। वहां के ग्रामीण के घर में बारिश का पानी घुस जाने से ग्रामीण जन बहुत परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रोड पर अतिक्रमण करने के कारण पानी का निकासी बंद हो गई है इसीलिए हमारे घरों में पानी घुस गया। आष्टा में भी कई जगह रहा जल भराव आष्टा में रविवार सुबह 6 बजे से 1 बजे तक बारिश हुई। बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र जिनमें जावर, मेहतवाड़ा, कोठरी, सिद्धिगंज शामिल हैं, अभी भी बारिश हो रही है। शहर के पुराना भोपाल-इंदौर दरगाह के पास, जेके हॉस्पिटल के सामने, भोपाल नाका, बुधवारा, पुराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी मार्ग पर जल भराव की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 1 जून से 20 जुलाई को सुबह 8 बजे तक अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार आष्टा में 315.0, जावर में 234.0, मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। सीहोर कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी मौसम विभाग ने जिले में अत्यधिक वर्षा एवं बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि नदी, नाले, पुल, पुलिया, रपटा पर जलभराव की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार नहीं करें तथा सुरक्षित स्थानों में रहें। इसके साथ ही वर्षा के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक नदी, तालाब व डैम के आसपास पिकनिक मनाने जाते हैं। कई बार थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी घटनाएं घटित हो जाती हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी नागरिकों से खतरनाक और गहरे पानी वाली जगहों पर नहीं जाने की अपील की है। कलेक्टर सिंह ने सभी अविभवकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को नदी, तालाब, पोखर में नहाने अथवा पिकनिक के लिए जाने से मना करें। इसके साथ ही कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी तालाबों, डैम, नदी, नालों और जल भराव वाले क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखें और स्थानीय लोगों से सम्पर्क में रहें।  एक नजर में बारिश के हाल नदियां आई अचानक उफान पर, भोपाल-इंदौर, होशंगाबाद रोड हुआ बंद, लोग घंटों नदियों के किनारे पर फंसे रहे भब्बड़, अंबर, सीप, कोलार सहित अन्य नदियां आई उफान पर रेहटी में बजरंग चौक की दुकानों, मकानों में घुसा बारिश का पानी बारिश के पहले नगर परिषद की तैयारियों की खुली पोल, नहीं हुई नालियों की सफाई रेहटी तहसील के नजदीकी गांव बोरी में आई बाढ़, घरों में घुसा पानी, अनाज सहित सामान का भारी नुकसान कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा पहुंचे ग्रामीणों के बीच भैरूंदा में भी सड़कों बनी तालाब, नाले उफान पर लाडकुई में बने बाढ़ के हालात, सड़कें बनी तालाब

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: दिनेश शर्मा Updated Sun, 21 Jul 2024 05: 35 PM IST

Rain in Sehore : सीहोर जिले के भैरूंदा, रेहटी, बुधनी क्षेत्र में शनिवार-रविवार को जोरदार बारिश ने कोहराम मचा दिया। वैसे तो जिले भर में बारिश हुई, लेकिन सबसे ज्यादा खराब हालत इन तीन तहसीलों में देखने को मिले। जोरदार बारिश के चलते कोई गांव के सड़क संपर्क टूट गए। पिछले 24 घंटे में, भैरुंदा में करीब 3 इंच, रेहटी में करीब साढ़े 5 इंच तो बुधनी में साढ़े 7 इंच  बारिश दर्ज की गई है। 

सीहोर जिले में सुबह से ही तेज बरसात का दौर शुरू हो चुका था और तेज व हल्की की बरसात से हालात विकराल होते गए। रेहटी नगर में सबसे अधिक नुकसान के समाचार मिले हैं। भब्बड नदी का पानी बढ़ जाने से नगर की निचली बस्तियां जलमग्न हो गईं और बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर 5 से 6 फीट पानी देखने को मिला। रेहटी में बाढ़ की चपेट में आने से व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। चकल्दी के मुख्य चौक बाजार में तीन से चार फीट पानी भर जाने से व्यापारियों को अपनी दुकानों का सामान खाली करना पड़ा। व्यापारी दुकानों के अंदर से समान समेटते हुए नजर आए। 
 

भैंरुदा में नाला पूर आने से निचली बस्तियों में भरा पानी
भैरुंदा में भी नाला पूर आने से निचली बस्तियों में पानी भर गया। बस स्टैंड, शास्त्री कॉलोनी में जल भराव की स्थिति देखने को मिली। पानी की निकासी के अभाव में अस्पताल परिसर पूरी तरह पानी से डूबा हुआ था। नगर में स्थितियां दोपहर तक सामान्य नहीं हो सकी। तेज बरसात होने से तहसील मुख्यालय का संपर्क आसपास के सभी गांवों से कट गया। भैरूंदा के लाड़कुई ग्राम में भी भारी बारिश के चलते गांव में कई घरों में पानी भर गया।

इसी तरह सेमलपानी में सीप नदी, वासुदेव में अजनाल नदी का पानी पुल पर आ जाने से कई घंटे से भी अधिक समय तक सड़क संपर्क कटा रहा। मुख्य इंदौर-भोपाल सड़क मार्ग पर पांडा गांव स्थित सीप नदी के रपते के ऊपर से पानी बह रहा था। यहां पर सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार देखी गई। सातदेव में भी नर्मदा नदी से मिलने वाली सहायक नदियों में पानी आ जाने से सड़क मार्ग बाधित हो गया। यही स्थिति भोपाल रोड पर नंदगांव के पास अंबर नदी पर देखने को मिली।

इछावर में भी जोरदार बारिश का रहा असर
इछावर जनपद की ग्राम पंचायत ब्रिजिस नगर में हो रही भारी बारिश के चलते सडकों पर पानी भर गया। इछावर जाने के रास्ते में आने वाला बोरदी गांव की मुख्य सड़क पर पानी भरा रहा। इस कारण इछावर आने जाने वाला मार्ग कुछ समय के लिए बंद हो गया। ग्रामीणों को इछावर और सीहोर जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण मुख्य इछावर-नादान मार्ग भी कुछ समय के लिए बाधित हुआ। वहां के ग्रामीण के घर में बारिश का पानी घुस जाने से ग्रामीण जन बहुत परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रोड पर अतिक्रमण करने के कारण पानी का निकासी बंद हो गई है इसीलिए हमारे घरों में पानी घुस गया।

आष्टा में भी कई जगह रहा जल भराव
आष्टा में रविवार सुबह 6 बजे से 1 बजे तक बारिश हुई। बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र जिनमें जावर, मेहतवाड़ा, कोठरी, सिद्धिगंज शामिल हैं, अभी भी बारिश हो रही है। शहर के पुराना भोपाल-इंदौर दरगाह के पास, जेके हॉस्पिटल के सामने, भोपाल नाका, बुधवारा, पुराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी मार्ग पर जल भराव की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 1 जून से 20 जुलाई को सुबह 8 बजे तक अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार आष्टा में 315.0, जावर में 234.0, मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

सीहोर कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग ने जिले में अत्यधिक वर्षा एवं बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि नदी, नाले, पुल, पुलिया, रपटा पर जलभराव की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार नहीं करें तथा सुरक्षित स्थानों में रहें। इसके साथ ही वर्षा के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक नदी, तालाब व डैम के आसपास पिकनिक मनाने जाते हैं। कई बार थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी घटनाएं घटित हो जाती हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी नागरिकों से खतरनाक और गहरे पानी वाली जगहों पर नहीं जाने की अपील की है। कलेक्टर सिंह ने सभी अविभवकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को नदी, तालाब, पोखर में नहाने अथवा पिकनिक के लिए जाने से मना करें। इसके साथ ही कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी तालाबों, डैम, नदी, नालों और जल भराव वाले क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखें और स्थानीय लोगों से सम्पर्क में रहें। 

एक नजर में बारिश के हाल

नदियां आई अचानक उफान पर, भोपाल-इंदौर, होशंगाबाद रोड हुआ बंद, लोग घंटों नदियों के किनारे पर फंसे रहे भब्बड़, अंबर, सीप, कोलार सहित अन्य नदियां आई उफान पर रेहटी में बजरंग चौक की दुकानों, मकानों में घुसा बारिश का पानी बारिश के पहले नगर परिषद की तैयारियों की खुली पोल, नहीं हुई नालियों की सफाई रेहटी तहसील के नजदीकी गांव बोरी में आई बाढ़, घरों में घुसा पानी, अनाज सहित सामान का भारी नुकसान कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा पहुंचे ग्रामीणों के बीच भैरूंदा में भी सड़कों बनी तालाब, नाले उफान पर लाडकुई में बने बाढ़ के हालात, सड़कें बनी तालाब

Posted in MP