भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Sat, 18 Mar 2023 09: 45 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन चीजें तय कर रहे हैं। पहला- प्रदेश के सभी शासकीय विभागों की योजनाओं में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जन अभियान परिषद को नोडल एजेंसी नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में शनिवार को जनअभियान परिषद के प्रस्फुटन समितियों और स्वैच्छिक संगठनों के सदस्यों का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीएम शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक जमाना था, जब प्रदेश अंधेरे का घर था, सड़कों पर गड्ढे थे। आज शानदार सड़कों का निर्माण बीजेपी सरकार ने कराया है। बिजली, पानी, सिंचाई का जाल बिछाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। अब तो पाकिस्तान वाले भी कहते हैं कि या अल्लाह हमारे पास भी मोदी हो जाता। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर समाज, सरकार के साथ मिलकर खड़ा हो जाए तो चमत्कार किया जा सकता है।
सीएम बोले- यह तीने चीजें कर रहे तय
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन चीजें तय कर रहे हैं। पहला- प्रदेश के सभी शासकीय विभागों की योजनाओं में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जन अभियान परिषद को नोडल एजेंसी नियुक्त किया है। दूसरा- प्रदेश में कार्यरत सभी एनजीओ को मध्यप्रदेश जन अभियान के पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना और एक्टिविटीज को अपलोड करना जरूरी कर दिया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही तय हो। तीसरा- शासन के हर विभाग द्वारा कराई जाने वाली योजनाओं का प्रचार, प्रसार, सर्वे, जन भागीदारी के काम भी जन अभियान परिषद को सौंपे जाएंगे।
तुम्हारा क्या बिगाड़ा था कमलनाथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन परिषद अभियान ने अद्भुत काम किया है। यह स्वंयसेवी संगठनों का, समाजसेवियों का और छोटी-बड़ी संस्थाओं का एक ऐसा महा संगठन बन गया है, जिसने सब सेवा करने वालों को एक प्लेटफॉर्म पर खड़ा कर दिया है। संगठन आज सेवा का वटवृक्ष बन गया है। जब यह वटवृक्ष नशामुक्ति, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण के काम कर सबको विकास की छाया दे रहा था, तब सवा साल की सरकार ने इस वटवृक्ष को काटने की कोशिश की। उसे इनके काम चुभ गए। वटवृक्ष तो नहीं कटा, लेकिन काटने वाले खुद कट के रह गए। कमलनाथ ये तो बता दो समाजसेवियों ने क्या बिगाड़ा था।
10 जून से पैसा शआना शुरू हो जाएगा
मुख्यमंत्री जन अभियान परिषद के कार्यक्रम में लाडली योजना बहना की जानकारी देते हुए कहा कि मैं पूरे प्रदेश की बहनों को वचन देता हूं कि जान भले ही चली जाए, तुम्हारे विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। खंडित नहीं होने दूंगा। लाडली बहना के आवेदन हम भरवाएंगे। न तो आय की जरूरत है, न मूल निवास की जरूरत है। बहन अगर कह देगी कि आमदनी 2.50 लाख से कम है, तो हम मान लेंगे। आवेदन के लिए अगर दूसरे गांव जाना प?ता है, तो गाड़ी की व्यवस्था करवाएंगे। 25 मार्च से 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जाएंगे। 10 जून से पैसा आना शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से जन अभियान परिषद से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। महाकुंभ में जन अभियान परिषद के उद्देश्यों और कार्यों की सूचना के लिए शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments