mp-news:-सीएम-शिवराज-की-घोषणा-पंचायत-सचिवों-को-नियमित-कर्मचारियों-के-समान-मिलेगी-सुविधाएं,-जल्द-प्रक्रिया-शुरू-होगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में गुरुवार को पंचायत सचिवों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत सचिवों को प्रदेश सरकार और गांव की सरकार को जोड़ने वाला सेतु बताया। साथ ही एलान किया कि पंचायत सचिवों को नियमित कर्मचारियों के समान सुविधाएं दी जाएंगी। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवों से कहा कि आप कई महत्वपूर्ण काम करते हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है। आपके माध्यम से ही केंद्र और प्रदेश की योजनाओं को प्रदेश में प्रभावी तरीके से लागू करने का काम किया है। कोविड महामारी में भी आपने पीठ नहीं दिखाई और हिम्मत से काम किया। हितग्राही मूलक जैसे लाडली बहना योजना को बहुत कम समय में हितग्राहियों तक पहुंचाने का काम किया।  गांवों में समरसता पैदा करना सीएम ने पंचायत सचिवों से कहा कि चुनाव के समय कई बार गुट बन जाते हैं और पांच साल लड़ाई में निकल जाते हैं। आप कोशिश करना कि गांव में समरसता पैदा हो और लोग मिलजुलकर रहें। भारत की आत्मा गांव में बसती है। गांव को विकसित और आत्मनिर्भर बनाना यह भारत के लिए जरूरी है।    एक तारीख को वेतन मिलेगा सीएम ने कहा कि मुझे कई लोगों ने यह कहा है कि कर्मचारियों को वेतन मिलने की तारीख तय नहीं है, अगर वेतन न मिले तो कोई काम क्या करेगा, इसलिए यह सुनिश्चित करेंगे की एक तारीख को आपका वेतन निश्चित तौर पर आपको मिल जाए। सीएम ने कहा कि पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ तत्काल प्रभाव से दिया जाएगा। इसके साथ पंचायत सचिवों को समय मान वेतनमान भी दिया जाएगा।  आश्रितों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति  सीएम ने कहा कि भगवान ना करें, लेकिन कई बार असमय काल के गाल में हमारे साथी चले जाते हैं। ऐसी परिस्थिति बनती है तो पंचायत सचिव के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। इसके नियम अत्यंत सरल कर दिए जाएंगे। पंचायत सचिवों को सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त तीन लाख रुपये की राशि देने का काम किया जाएगा। पीसीओ (पंचायत समन्वय अधिकारी) के पदों पर नियुक्ति के समय 50 प्रतिशत आरक्षण ग्राम पंचायत सचिवों को दिया जाएगा। पंचायत सचिव को पांच लाख रुपये का दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी दिया जाएगा। शासकीय सेवकों के समान छुट्टियां भी  सीएम ने कहा कि मैं एक बात मानता हूं कि हम शासकीय सेवा में हैं तो जैसे बाकी सेवकों को छुट्टी मिलती है। वैसे ही नियमित सेवकों के समान आपको सारी सुविधाएं मिलें। इसके लिए प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाएगी।  दो दिवंगत सचिवों के आश्रितों को 10-10 लाख मंच पर पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दो पंचायत सचिवों के निधन की जानकारी देते हुए उनको आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आवेदन दिया। इस पर सीएम ने दोनों ही सचिवों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का तत्काल एलान किया।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में गुरुवार को पंचायत सचिवों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत सचिवों को प्रदेश सरकार और गांव की सरकार को जोड़ने वाला सेतु बताया। साथ ही एलान किया कि पंचायत सचिवों को नियमित कर्मचारियों के समान सुविधाएं दी जाएंगी। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवों से कहा कि आप कई महत्वपूर्ण काम करते हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है। आपके माध्यम से ही केंद्र और प्रदेश की योजनाओं को प्रदेश में प्रभावी तरीके से लागू करने का काम किया है। कोविड महामारी में भी आपने पीठ नहीं दिखाई और हिम्मत से काम किया। हितग्राही मूलक जैसे लाडली बहना योजना को बहुत कम समय में हितग्राहियों तक पहुंचाने का काम किया। 

गांवों में समरसता पैदा करना
सीएम ने पंचायत सचिवों से कहा कि चुनाव के समय कई बार गुट बन जाते हैं और पांच साल लड़ाई में निकल जाते हैं। आप कोशिश करना कि गांव में समरसता पैदा हो और लोग मिलजुलकर रहें। भारत की आत्मा गांव में बसती है। गांव को विकसित और आत्मनिर्भर बनाना यह भारत के लिए जरूरी है।   

एक तारीख को वेतन मिलेगा
सीएम ने कहा कि मुझे कई लोगों ने यह कहा है कि कर्मचारियों को वेतन मिलने की तारीख तय नहीं है, अगर वेतन न मिले तो कोई काम क्या करेगा, इसलिए यह सुनिश्चित करेंगे की एक तारीख को आपका वेतन निश्चित तौर पर आपको मिल जाए। सीएम ने कहा कि पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ तत्काल प्रभाव से दिया जाएगा। इसके साथ पंचायत सचिवों को समय मान वेतनमान भी दिया जाएगा। 

आश्रितों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति 
सीएम ने कहा कि भगवान ना करें, लेकिन कई बार असमय काल के गाल में हमारे साथी चले जाते हैं। ऐसी परिस्थिति बनती है तो पंचायत सचिव के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। इसके नियम अत्यंत सरल कर दिए जाएंगे। पंचायत सचिवों को सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त तीन लाख रुपये की राशि देने का काम किया जाएगा। पीसीओ (पंचायत समन्वय अधिकारी) के पदों पर नियुक्ति के समय 50 प्रतिशत आरक्षण ग्राम पंचायत सचिवों को दिया जाएगा। पंचायत सचिव को पांच लाख रुपये का दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी दिया जाएगा।

शासकीय सेवकों के समान छुट्टियां भी 
सीएम ने कहा कि मैं एक बात मानता हूं कि हम शासकीय सेवा में हैं तो जैसे बाकी सेवकों को छुट्टी मिलती है। वैसे ही नियमित सेवकों के समान आपको सारी सुविधाएं मिलें। इसके लिए प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाएगी। 

दो दिवंगत सचिवों के आश्रितों को 10-10 लाख
मंच पर पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दो पंचायत सचिवों के निधन की जानकारी देते हुए उनको आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आवेदन दिया। इस पर सीएम ने दोनों ही सचिवों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का तत्काल एलान किया।

Posted in MP