न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Fri, 24 Mar 2023 08: 34 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूं कि आपने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। कितने बेटे-बेटियों को दिया? कमलनाथ-शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) – फोटो : Facebook
विस्तार मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ का एक दूसरे से सवाल पूछने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ से सवाल पूछा कि आपने कितने बेटे-बेटियों को बेरोजगारी भत्ता दिया? इस पर कमलनाथ ने भी पलटवार किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूं कि आपने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। कितने बेटे-बेटियों को दिया? हमने तो अपने बच्चों को आठ हजार रुपए प्रतिमाह देने के लिए बजट में एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। कमलनाथ जी, जवाब दीजिए?
मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूं कि आपने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, कितने बेटे-बेटियों को दिया?
हमने तो अपने बच्चों को 8 हजार रुपये प्रतिमाह देने के लिए बजट में 1 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
कमलनाथ जी, जवाब दीजिये। pic.twitter.com/Kwg7bk1taD— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 24, 2023
वहीं, इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज जी किसानों पर अत्याचार करने में पहले से ही आप पूरी दुनिया में नंबर वन हैं। आपने मंदसौर में किसानों पर गोली चलवाई, आपने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का झूठा वादा किया, आपने किसान कल्याण का बजट खर्च नहीं किया, आपने लाखों किसानों को डिफाल्टर बना दिया, फिर भी किसान उत्पीड़न से आपका मन नहीं भरा। अब आपने भारी-भरकम बिजली बिल भेज कर किसानों का शोषण का नया तरीका निकाला है। बिजली बिल ना चुका पाने पर अब तक आप मोटरसाइकिल, टीवी, सिलाई मशीन, जैसे सामान जब्त करवा रहे थे, लेकिन अब तो आपने किसान की जमीन भी कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शिवराज जी किसानों पर अत्याचार करने में पहले से ही आप पूरी दुनिया में नंबर वन हैं। आपने मंदसौर में किसानों पर गोली चलवाई, आपने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का झूठा वादा किया, आपने किसान कल्याण का बजट खर्च नहीं किया, आपने लाखों किसानों को डिफाल्टर बना दिया…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 24, 2023 शिवराज जी, यह खेत मिट्टी का प्लॉट नहीं है, बल्कि किसान की धरती मां है। इसी में उपजे अन्न से पूरी सृष्टि का पालन होता है। आपने किसान की जमीन कुर्क करके अत्याचार की सभी सीमाएं पार कर दी हैं। बिजली बिल वसूली के नाम पर किसानों का शोषण तत्काल बंद करिए।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments