एमपी सीएम मोहन यादव – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की लाडली बहनों को लेकर बड़ी घोषणा की है। सावन महीने में प्रत्यक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपये अंतरित किए जाएंगे। वहीं, मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से लाडली बहनों से राखी बंधवाने की अपील भी की है।
Trending Videos
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कति में सावन महीने का विशेष महत्व है। इस महीने में प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को ढाई सौ रुपए अंतरित किए जाएंगे। यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपये की राशि से अलग होगी।
उन्होंने कहा कि लाडली बहनों को प्रति माह जारी होने वाले 1250 रुपए पूर्वानुसार उनके खाते में जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने की अपील भी की है।
Comments