मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सागर जिले के बीना से प्रदेश की लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपये तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 332.43 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण कर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा को विकास में बुंदेलखंड पीछे छोड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पराक्रम और शौर्य की धरती बुंदेलखंड के लिए विकास का बहुत बड़ा निर्णय लेकर केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की सौगात दी है। बुंदेलखंड में आईटी पार्क बनाया जाएगा। विकास का कारवां अब बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश की धरती से होकर गुजरेगा। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि सागर में इसी माह रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश भर के उद्योगपति आएंगे। प्रदेश में सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य किये जा रहे है। कार्यक्रम में मंत्रीगण, सांसद, विधायक और अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
एरण उत्सव का आयोजन होगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बीना में आम जनता की सुविधा के लिए एडीएम और एडीशनल एस.पी अपने कार्यालयों में रहेंगे। निकट स्थित प्राचीन नगर एरण में संस्कृति विभाग की ओर से “एरण उत्सव” का आयोजन किया जाएगा। लघु एवं वृहद उद्योगों के माध्यम से इस अंचल के युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। नए उद्योग शुरू होने से लोगों को रोजगार मिलेंगे और पलायन जैसी स्थितियां नहीं बनेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नया आईटीआई प्रारंभ करने सहित अनेक नए कार्यों के लिए घोषणा की।
क्षेत्र के नागरिक जमीन न बेचें, यहां नक्शा बदल जाएगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केन-बेतवा परियोजना के साथ ही बीना परियोजना इस क्षेत्र का नक्शा बदल देगी। समृद्धि का लाभ नागरिकों को मिलेगा। बीना सिंचाई परियोजना से 262 जुड़ेंगे। क्षेत्र में अनेक नई सड़कें भी बनाई जाएंगी। यहां के लोग जमीनें न बेचें, यहां का नक्शा बदल जाएगा।
परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के बाद बीना बनेगा जिला
संबोधन के दौरान सीएम ने बीना को जिला बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के बाद बीना को जिला बनाएंगे।
सीएम ने यह घोषणाएं भी की
मुख्यमंत्री बीना नदी परियोजना में बीना के सभी वंचित गांवों को शामिल करने की घोषणा। बीना में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने, एरण उत्सव का आयोजन संसकृति विभाग द्वारा कराने, बीना में नई आईटीआई खोलने, 30 करोड़ रुपए की लागत से 100 बिस्तर का अस्पताल, मंडी बामारो को नगर परिषद और खिमलासा को तहसील का दर्जा देने का एलान किया।
Comments