कमलनाथ – फोटो : socia media
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों के एकाउंट में 250 रुपए से ज्यादा राशि डालने की घोषणा की है इसे लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश की बहनों को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
Trending Videos
पूर्व सीएम की घोषणा का मंगा हिसाब
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कह रहे हैं कि लाड़ली बहनों के अकाउंट में इस बार 250 रुपये ज्यादा दिए जाएंगे।लेकिन वे इस बात का कोई हिसाब नहीं दे रहे कि पिछले रक्षाबंधन पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी कि वह कितनी लाड़ली बहनों को मिल रहा है।
250 रुपये का ढिंढोरा पीटने के बजाय बहनों से मांगनी चाहिए माफी
कमलनाथ ने आगे लिखा कि इसी तरह भाजपा ने लाड़ली बहनों की सम्मान राशि तीन हज़ार रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया था, लेकिन अब उसका ज़िक्र तक नहीं किया जा रहा। इसलिए बहनों को दिए जा रहे 250 रुपये का ढिंढोरा पीटने के बजाय अब सरकार को बहनों से माफी मांगनी चाहिए कि उनसे गैस सिलेंडर और लाड़ली बहना सम्मान राशि को लेकर जो वादा किया था, उसे भाजपा ने ना तो निभाया है और न निभाने का कोई इरादा है।
आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग
9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। कमलनाथ ने कहा है कि हमारी सरकार ने 9 अगस्त विश्व आदि दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी। शिवराज सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश समाप्त कर दिया था। कमलनाथ ने कहा कि अवकाश समाप्त करने से आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है। अवकाश घोषित करने के साथ ही हर विकासखंड में आदिवासी दिवस समारोह मनाया जा सके इसके लिए हर विकासखंड को एक निश्चित राशि मध्य प्रदेश सरकार प्रदान करे।
Comments