न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Fri, 30 Aug 2024 10: 13 PM IST
डॉक्टर हरी सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर की कुलगुरु प्रो. नीलिमा गुप्ता को मानद कर्नल रैंक और एनसीसी के कर्नल कमांडेंट पद से नवाजा गया है। विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में शुक्रवार को आयोजित पिपिंग सेरेमनी में कुलपति प्रो. गुप्ता को रैंक प्रदान की गई। कार्यक्रम में एनसीसी निदेशालय (मप्र व छत्तीसगढ़) के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एके महाजन और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कन्हैयालाल बेरवाल सहित एनसीसी के अधिकारी कैडेट्स विश्विद्यालय के प्रोफेसर्स तथा विद्यार्थी शामिल हुए।
मानद कर्नल रैंक कभी-कभी नागरिकों को किसी विशिष्ट क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन या राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए प्रदान की जाती है। इस पहल का उद्देश्य कुलपतियों को उनके कार्यकाल के दौरान कर्नल कमांडेंट के रूप में नियुक्त करके विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासन और देशभक्ति के एनसीसी के लोकाचार को शामिल करना है तथा छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीय कर्तव्य की भावना को बढ़ावा और सैन्य सेवा के प्रति उनके झुकाव को मजबूत करने का प्रयास करना होता है।
कुलपति प्रो. गुप्ता मप्र और छत्तीसगढ़ में यह रैंक हासिल करने वालीं तीसरी कुलपति हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान एनसीसी को बढ़ावा दिया है। एनसीसी की गतिविधियों में विश्वविद्यालय के कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उनका लगातार एनसीसी के प्रति लगाव है।
एनसीसी को आगे बढ़ाने के कामों से मिला सम्मान
एनसीसी निदेशालय (मप्र व छत्तीसगढ़) के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एके महाजन ने कहा कि कुलपति प्रो. गुप्ता ने एनसीसी को आगे बढ़ाने कई सालों से काम किया है, जिससे एनसीसी के कैडेट्स को मोटिवेशन मिला है। ताकि वह यूनिवर्सिटी के अंदर एनसीसी विषय ले सकें। विश्वविद्यालय में एनसीसी को बढ़ावा, अनुशासन आदि मापदंडों को देखते हुए इस रैंक के लिए कुलपति का चयन किया गया है। अब वह यूनिफार्म पहन सकती हैं, जिससे उनकी जिम्मेदारी और बढ़ेगी एनसीसी को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स के लिए फायरिंग रेंज बनाई जा रही है, ताकि एनसीसी कैडेट्स ट्रेनिंग ले सकें।
सागर में एयर यूनिट शुरू कराने की मांग
कर्नल कमांडेंट रैंक मिलने के बाद कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि यह रैंक मिलने के बाद विश्वविद्यालय और एनसीसी के प्रति मेरी और जिम्मेदारी बढ़ गई है। विश्वविद्यालय में एनसीसी के माध्यम से बच्चों को योग्य बनाने का काम किया जा रहा है। अब विश्वविद्यालय में छात्राओं को एनसीसी के प्रति जागरुक कर आगे लगाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सागर में एनसीसी के लिए एयर यूनिट शुरू कराने की मांग रखी, जिस पर एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक महाजन ने कहा कि अभी इस दिशा में कोई नया काम नहीं हो रहा है। जब कोई पहल होगी तो सागर में एयर यूनिट दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
Recommended
VIDEO : कपूरथला में हथियार लेकर घर में घुसे 15 से 20 हमलावर, तोड़फोड़ की VIDEO : शाहजहांपुर के जिला कारागार में खेलकूद में बंदियों ने दिखाया दम, मिला इनाम VIDEO : बच्चों की देखभाल के साथ खान-पान का भी रखें ध्यान, बारिश से बचाने की जरूरत; ऐसे रखें ध्यान VIDEO : बागपत में हादसा, बिजली का तार टूटकर गिरा, किसान दंपती झुलसा, भैंसे की मौत VIDEO : 60 मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार, 13 लाख रुपये है कीमत; पुलिस को ऐसे हुआ था शक VIDEO : यमुनोत्री हाईवे बंद हुआ तो सड़क पर ही नाचने गाने लगे श्रद्धालु, ऐसे गुजारे तीन घंटे VIDEO : बाढ़ में दरवाजे की जमीन बही, मकानों को पहुंचा नुकसान, सरयू का कटान तेज होने से बढ़ी परेशानी VIDEO : हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने ऊना में निकाली विरोध रैली VIDEO : पीलीभीत में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन VIDEO : गेट बंद होने से प्रवेश नहीं पा सकीं छात्राएं सड़क पर उतरीं, अभिभावकों का हंगामा, दुद्धी जीजीआईसी का मामला VIDEO : एटा में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण, चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को मिला प्रवेश VIDEO : सीएम सुखविंद्र सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर किया पलटवार, जानें क्या कहा VIDEO : बरनाला में बरसात से गिरी मकान की छत, बच्चे की माैत VIDEO : आगरा छावनी के सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल, चौक चौराहों पर लगा कूड़े का अंबार VIDEO : बलदेव के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख ने ली शपथ, जानें कौन-कौन रहे मौजूद VIDEO : आंगनबाड़ी ने ब्लॉक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन VIDEO : पूजन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लिया हिस्सा, झाल-मंजिला बजाते वीडियो वायरल Sagar News: सागर के देवरी में 40 मिनिट में दो इंच बारिश, पूरा शहर पानी-पानी, निचली बस्तियों में पानी भरा VIDEO : कारगिल शहीद के स्मारक की तोड़ी दीवार, पत्नी ने डीएम से लगाई गुहार VIDEO : भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट हरमंदिर साहिब में नतमस्तक VIDEO : कासगंज में एंबुलेंस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित Sagar News: लव बर्ड्स, अफ्रीकी तोते पालने के नियम हुए सख्त, परिवेश पोर्टल पर देनी होगी पेट्स की जानकारी Tikamgarh News: जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में संघर्ष, खूनी संघर्ष में महिला को लगी गोली VIDEO : सहारनपुर में जर्जर लाइन का तार टूटकर गिरा, युवती की मौत, हंगामा VIDEO : धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के 22 गांवों को टीसीपी में शामिल करने का विरोध VIDEO : आगरा आरटीओ में आई ऐसी खबर, मच गई भगदड़…कुछ ही पल में खाली हो गया पूरा परिसर VIDEO : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लगाया घर की ड्रोन से जासूसी करने का आरोप VIDEO : थुनाग में बागवानी कॉलेज का निर्माण नहीं होने पर पर विपक्ष ने जताया विरोध VIDEO : प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान में मिली डॉक्टर की लाश, सिर पर गहरी चोट; जांच में जुटी पुलिस Shajapur: बिना अनुमति नर्सिंग होम में संचालित कर रही थी एक्स-रे मशीन, डॉ. स्मिता सिंह को किया निलंबित
Comments