काले घेरे में आरोपी सब इंस्पेक्टर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिले के बीना में चौकी प्रभारी को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर ने एक्सीडेंट में जब्त बस को कोर्ट के आदेश के बावजूद छोड़ने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, सागर में बीना के राम वार्ड बजरिया निवासी इशान उर्फ गोलू साहू पिता अशोक साहू उम्र 38 ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आवेदक ने बताया कि एक्सीडेंट के एक प्रकरण में उसकी बस जब्त हुई थी। अदालत से जब्त बस को छोड़ने के आदेश हुए है। बस छोड़ने की एवज में उप निरीक्षक पीयूष साहू, चौकी प्रभारी नई बस्ती थाना बीना द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है।
लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच के उपरांत मंगलवार को स्टेशन रोड में ट्रैप की कार्रवाई की। लोकायुक्त टीम ने निरीक्षक के पीएस बेन के नेतृत्व में नई बस्ती चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पीयूष साहू को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Comments