सतना में बच्ची को अस्पताल लाया गया। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के सतना में सड़क किनारे झाड़ियों में नवजात बच्ची बिलखती मिली है। किसी ने शिशु को यहां फेंक दिया था। उसे चींटियों ने काटा है। बच्ची की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला सतना जिले के नागौद स्थित जसो रोड का है। इलाके के कठवरिया गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में नवजात बच्ची को फेंका गया था। राह चलते एक राहगीर ने नवजात के रोने की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचा। उसने बच्ची को देख ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने बच्ची को उठाया तो देखा उसके शरीर पर कई चींटिया चिपकी थीं। मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस को भी खबर दी गई। पुलिस ने बच्ची को नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। नवजात की हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। अभी भी नवजात बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। चींटियों के काटने से बच्ची को चोट पहुंची है। नवजात का जन्म करीब बारह घंटे पहले हुआ होगा। आशंका है कि नाजायज गर्भ ठहरने की वजह से जन्म देने वाली माता ने बच्ची को फेंका होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बच्ची को फेंकने वालों का पता लगाया जा रहा है।
Comments