मंदिर के पास मौजूद महिलाएं – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सतना शहर में मंदिर की दीवार तोड़ने का मामला सामने आया है। उतैली क्षेत्र में पीएम आवास कॉलोनी के पीछे बस्ती में रहने वाली कुछ महिलाएं सब्बल, हथौड़े और अन्य औजार लेकर मंदिर के पिछले हिस्से की दीवार तोड़ दी है। लोगों के विरोध करने के बाद भी उतैली कैंपस में स्थित हनुमान मंदिर की दीवार पर महिलाओं ने हथौड़ा चलाना बंद नहीं किया। इस बीच दीवार तोड़ने के दौरान स्थानीय रहवासियों और महिलाओं के बीच जमकर नोक-झोंक हुई।
जब महिलाओं ने लोगों के विरोध के बाद भी दीवार तोड़ना जारी रखा, तब मामले की सूचना जिला प्रशासन और कोलगवां पुलिस को दी गई थी। धार्मिक उन्माद की संभावना को देखते हुए तहसीलदार सौरभ मिश्रा, कोलगवां थाना की फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया है। मंदिर की दीवार तोड़ने की वजह पीएम आवास कॉलोनी की चारो ओर से बाउंड्री है। उसी से लगे इलाके में कुछ महिलाओं ने झुग्गियां बना रखीं हैं। झुग्गियों में रहने वाले लोगों को दीवार की वजह से पीएम आवास कैंपस में प्रवेश के लिए घूमकर पहुंचना पड़ता है।
ऐसे में यह विकल्प तलाशा गया कि मंदिर की दीवार तोड़कर रास्ता बना लिया जाए। इस बीच महिलाओं ने हथौड़ा उठाया और पीछे वाली दीवार को तोड़ दिया। पीएम आवास कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने इस दौरान चेतावनी दी है कि यदि मंदिर को उसके मूल स्वरूप में नहीं लाया गया तो वह अनशन करेंगे। धार्मिक उन्माद की संभावना को देखते हुए तहसीलदार ने महिलाओं को सख्त लहजे में समझाया। इसके अलावा चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ऐसा प्रयास हुआ तो मामला दर्ज कर जेल भेज देंगे। कार्रवाई के बाद फिलहाल दोनों पक्ष शांत हो गए हैं।
Comments