अनुज यादव – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सड़क दुर्घटना के दौरान एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर अनुज यादव की मौत पर जिला न्यायाधीश प्रशांत शुक्ला की अदालत ने ट्रक ड्राइवर, ट्रक मालिक और दि ओरिएण्टल इंश्योरेंस लिमिटेड कंपनी को स्क्वाड्रन लीडर अनुज यादव के माता-पिता को एक करोड़ 69 लाख 75 हजार रुपये की मुआवजा राशि देने का फैसला सुनाया है।
बता दें कि इस राशि को आवेदन प्रस्तुति दिनांक नौ नवंबर 2021 से अदायगी दिनांक तक छह प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित दो माह की अवधि के अंदर अदा करना होगा। स्क्वाड्रन लीडर मृतक अनुज यादव के माता-पिता की ओर से एडवोकेट एलबी यादव ने जिला अदालत में याचिका दायर कर बताया था कि एयरफोर्स में स्क्वाड्रन लीडर अनुज यादव नौ अक्तूबर 2021 को रात दो बजे धर्मवीर पेट्रोल पंप भिंड रोड पर अपनी कार से ग्वालियर जा रहे थे। उसी समय अंधेरे में लापरवाही से सड़क पर खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई थी। ट्रक से कार टकराने से स्क्वाड्रन लीडर अनुज यादव की मौत हो गई थी।
Comments