खबर प्रकाशन के बाद भाजपा ने नोटिस जारी किया है। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
संगठन की नीतियों के खिलाफ काम करने वाले प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष नासिर शाह के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी कर ली गई है। लगातार अखबारों में प्रकाशित हो रही खबरों को लेकर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा कार्यालय को पत्र भेज दिया है। साथ ही नासिर शाह को अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। अमर उजाला ने सबसे पहले इस मामले को उजागर करते हुए समाचार प्रकाशित किए हैं।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष एम एजाज खान ने उपाध्यक्ष नासिर शाह को लेकर संगठन को चिट्ठी भेजी है। इसमें उन्होंने नासिर शाह द्वारा किए जा रहे पार्टी विरोधी कामों, उनके खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन और इन सबको लेकर अखबारों में प्रकाशित हो रही खबरों का हवाला दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत भाजपा जिला अध्यक्ष को लिखे पत्र में नासिर शाह के खिलाफ मिल रही शिकायतें और अखबारों की प्रतियां प्रेषित की हैं। प्रदेश अध्यक्ष एम एजाज खान ने नासिर शाह को भेजे पत्र में सारी परिस्थितियां पर 7 दिन में लिखित जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
क्या है मामला
पिछले दिनों इंदौर में एक वक्फ प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष नासिर शाह का नाम शामिल हुआ था। इस मामले में थाना लसुड़िया में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गईं थीं। इस दौरान यह भी कहा गया था कि नासिर शाह भू माफियाओं के साथ मिलकर जमीनों की हेर फेर कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी ही विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी नासिर के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान आरोप लगाए गए थे कि नासिर कांग्रेस और एआईएमआईएम के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही वे सोशल मीडिया पर असद उद्दीन ओवैसी और सद्दाम हुसैन को अपना आदर्श बताते हुए पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष को प्रमाण और अखबारों की प्रतियां भेजकर नासिर को उपाध्यक्ष पद से हटाने की मांग की थी।
Comments