शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के नाम से बनाया फर्जी अकाउंट। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
मध्य प्रदेश में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और आईएएस अधिकारियों के नाम पर फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला शिवपुरी जिले से सामने आया है, जहां अज्ञात व्यक्ति ने शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया। इस फर्जी अकाउंट के जरिए लोगों से संपर्क भी किया गया। कलेक्टर को जब मामला पता चलते ही उन्होंने सोशल मीडिया पर संबंधित फेक अकाउंट और नंबर की जानकारी साझा की। कलेक्टर ने लिखा है कि संबंधित फेक अकाउंट नंबर से मैसेज आए तो तुरंत रिपोर्ट करें और ब्लॉक कर दें।
पूर्व एडीएम रघुवंशी को मैसेज पहुंचा, तब लगी जानकारी
बताया गया है कि शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के नाम से बने फेक व्हाट्सएप अकाउंट से भोपाल में पदस्थ और तत्कालीन शिवपुरी एडीएम विवेक रघुवंशी के पास मैसेज पहुंचा। हाय, हलो का मैसेज दूसरे व्हाट्सएप नंबर से मिला तो एडीएम रघुवंशी ने तुरंत ही कलेक्टर चौधरी से उनके व्यक्ति नंबर पर संपर्क किया। इस दौरान कलेक्टर शिवपुरी को इसकी जानकारी लगी।
फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट जनरेट किया
कलेक्टर के नाम से अज्ञात बदमाश ने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट जनरेट किया और फिर वह दूसरे अफसरों को मैसेज भेजने लगा। जानकारी लगने पर शिवपुरी कलेक्टर ने लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट और नंबर से संबंधित जानकारी साझा की। कलेक्टर ने लिखा कि मेरे नाम से किसी ने फर्जी व्हाट्सप अकाउंट बना लिया है। अगर, किसी को मैसेज रिसीव होता है तो तुरंत रिपोर्ट करें और नंबर को ब्लॉक कर दें।
श्रीलंका के कंट्री कोड से बनाया गया एकाउंट
कलेक्टर के नाम से अज्ञात बदमाश ने श्रीलंका के कंट्री कोड और नंबर +94 785909474 से व्हाट्सएप पर फेक एकाउंट बनाया गया है। जिसमें कलेक्टर का फोटो और नाम लिखा है।
Comments