प्रेमी ने की शादीशुदा प्रेमिका की हत्या। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के निवाड़ी पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के काशीपुरा गांव में महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध संबंध के चलते महिला की हत्या की गई थी।
निवाड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राय सिंह ने मंगलवार दोपहर कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि काशीपुरा गांव में रहने वाली गुलाब देवी 30 मई को लापता हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की, इसी बीच सिनोनिया जंगल में एक महिला कि लाश मिली। परिजनों ने उसकी पहचान गुलाब देवी के रूप में की। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका के गांव के ही रहने वाले मदन कुशवाहा से अवैध संबंध थे। पूछताछ के लिए मदन को पुलिस ने हिरासत में लिया। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी मदन ने बताया कि उसके गुलाब के साथ अबैध संबंध थे। वह उसे अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर करती थी, जबकि उसका शरीर कमजोर हो गया था।
शारीरिक संबंध बनाने के लिए वह उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थी, इसी के चलते वह 30 मई को अपनी बाइक पर गुलाब देवी को बैठाकर खेत पर ले गया, जहां दोनों ने शराब पी। इसके बाद उसने गुलाब की शराब में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश गई। इसके बाद उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अपने खेत में शव को दफना दिया, एक महीने तक हर दिन जाकर उसकी रखवाली भी करता रहा।
आरोपी मृतका के पति के साथ पुलिस में आवेदन देने के लिए भी आया था। शव गलने के बाद उसने खेत से निकालकर सिनोनिया जंगल में फेंक दिया, जहां से पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल और बाइक बरामद की गई। जुर्म कबूलने के बाद उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर बरामद कर लिया है।
Comments