न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Sat, 24 Aug 2024 02: 13 PM IST
शहडोल में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर पानी पानी हो गया है। शहडोल से उमरिया को जोड़ने वाला पाली रोड, आकाशवाणी के समीप स्थित मुड़ना नदी दो दशक बाद पुल के ऊपर से बह रही है। दोनों तरह वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। शहडोल उमरिया मार्ग में मुड़ना नदी उफान में पानी में खडे लोग
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पिछले करीब 10 घंटे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। जिससे चारों ओर तालाब जैसी स्थिति बन गई है। नदी-नालों के उफान पर आने के कारण कई गांवों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है, साथ ही मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। मुड़ना नदी 20 साल बाद फिर से अपने विकराल रूप में नजर आ रही है। वहीं, बारिश के कारण प्रदेश के राज्यपाल का दौरा कार्यक्रम दूसरे दिन भी निरस्त करना पड़ा।
लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में घरों और दुकानों में पानी भर गया। नाले का पानी घरों में घुसने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रात करीब 10 बजे से शुरू हुई बारिश अब भी जारी है। नदी के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आकाशवाणी मुड़ना नदी, पांडव नगर मुड़ना पुल, एमपीईबी कॉलोनी मुड़ना पुल और पोंडा नाला, कोनी मुड़ना नदी में पानी ओवरफ्लो होने के कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। बारिश के कारण कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
दो दशक बाद पुल के ऊपर आया पानी
शहडोल से उमरिया को जोड़ने वाला पाली रोड, आकाशवाणी के समीप स्थित मुड़ना नदी दो दशक बाद पुल के ऊपर से बह रही है। नदी विकराल रूप में है, पुल से करीब 7 फीट ऊपर बहने से आवागमन रुक गया है। स्थानीय निवासी यूनुस खान का कहना है कि यह पुल दो दशक पहले बंद हुआ था। अब, शुक्रवार की रात हुई तेज बारिश के कारण शनिवार तड़के से मार्ग बंद हो गया है। यह मार्ग शहडोल से पाली और उमरिया को जोड़ने का मुख्य मार्ग है। सुबह से लोगों का हुजूम इकट्ठा हो रहा है और ओवरफ्लो चल रही नदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो रहे हैं।
पानी के कारण सिंगापुर रोड बंद
सिंगापुर रोड में स्थित पांडा नाला बीती रात से ही तेज बहाव में बह रहा है, जिसकी वजह से शहडोल-पंडरिया मार्ग अवरुद्ध हो गया है। यह मार्ग छत्तीसगढ़ के रायपुर को जोड़ता है, जिसमें पूरी तरह से आवाजाही बंद कर दी गई है। दोनों ओर पुलिस बल तैनात है और लोगों को आवाजाही से रोका जा रहा है।
बांधवगढ़ मार्ग बंद
कोनी में मुड़ना नदी उफान पर है, जिससे शहडोल से बांधवगढ़ जाने का मुख्य मार्ग भी बंद हो गया है। यह मार्ग शहडोल से बांधवगढ़ होकर मानपुर से गुजरता है। बीती रात से हो रही तेज बारिश के कारण यह मार्ग बंद कर दिया गया है। यह नदी दो जिलों, शहडोल और उमरिया, की सीमा को निर्धारित करती है। दोनों जिलों की पुलिस ने अपनी तैनाती लगाकर आवागमन रोक दिया है। यहां नए पुल का निर्माण चल रहा है, लेकिन पुराने पुल से कई घंटे से आवाजाही बंद है। हालांकि नए पुल से लोग पैदल आ-जा सकते थे, लेकिन अब नए पुल के ऊपर से भी पानी बहने लगा है, जिससे पूरी तरह से लोगों की आवाजाही बंद हो गई है और सैकड़ों गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है।
जान जोखिम में डालकर नदी देखने पहुंचे लोग
नदी-नाले उफान पर हैं और लोग अपनी जान की परवाह किए बिना ही बहती नदी के पानी में खड़े होकर उसे देख रहे हैं। लोगों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। इस दौरान यहां पुलिस की टीम भी मौजूद नहीं थी।
नदियों के दोनों ओर लगा लंबा जाम
नदी-नाले उफान पर होने के कारण आवाजाही अवरुद्ध हो गई है और दोनों ओर काफी संख्या में वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। लोग इंतजार कर रहे हैं कि पुल से पानी उतरने के बाद वे अपने घरों के लिए रवाना हो सकें।
शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी भर गया
शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कई घरों में पानी भर गया है। बीती रात से ही लोग पंप लगाकर घरों से पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं। नगरपालिका ने हाल ही में नाली का निर्माण किया था, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते बारिश का पानी नाली में न जाकर लोगों के घरों में घुस रहा है।
स्कूली बच्चों की छुट्टी घोषित
शहडोल में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कलेक्टर ने पहली से आठवीं कक्षा के जिले के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। कलेक्टर केदार सिंह ने आदेश जारी करते हुए बताया कि अति वर्षा को देखते हुए यह अवकाश घोषित किया जाता है। इस दौरान सभी शिक्षक विद्यालय पहुंचकर शासकीय कार्य करेंगे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments