सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शहडोल जिले में एक बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। वृद्धा के चेहरे से नाक-कान-मुंह गायब है। प्रथमदृष्टया किसी जानवर के हमले की आशंका लग रही है। हालांकि मौत संदिग्ध होने पर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि जैतपुर थाना क्षेत्र के झींकबिजुरी चौकी अंतर्गत खमहरिया पंचायत के पटपरिहा टोला में 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला जूनी बाई गोंड का शव घर में खाट के नीचे मिला है। रविवार सुबह 8 बजे ग्रामीणों को घटना की जानकारी लगी तो फिर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस बुजुर्ग महिला का शव मिला है उसके सिर में बाल नहीं है। गले के ऊपर चेहरे वाले हिस्से में आंख, कान, नाक और मुंह भी नहीं बचा है। लेकिन सिर के अलावा महिला के किसी दूसरे शरीर पर अन्य चोट के निशान नहीं हैं। इससे मामला काफी संदिग्ध लग रहा है।
पुलिस के अनुसार महिला का शव एक दिन पुराना लग है। शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मामला काफी संदिग्ध लग लगने के कारण चौकी से यह खबर जैतपुर थाना तक पहुंची। इसके बाद घटना की जानकारी आला अफसरों को भी दी गई। जिस पर एसपी, एएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मुआयना किया और मामले की सूक्ष्मता के साथ जांच पड़ताल करने का आदेश दिया।।
जानवर के पंजों के दिखाई पड़ रहे निशान
पुलिस ने बताया कि जहां पर महिला का शव पड़ा है वहां पर कुछ जानवर के पैर के निशान भी दिखाई पड़ रहे हैं। इससे जानवर के हमले की आशंका भी निर्मित हो रही है, लेकिन आश्चर्य की बात यह लग रही है कि शव में सिर के अलावा गर्दन के नीचे अन्य किसी हिस्से में खरोंच तक नहीं दिखाई नहीं दे रही है। पुलिस ने बताया कि महिला का घर गांव में एकांत में स्थित है। जिस स्थान पर वह सोती थी उस खाट के नीचे ही उसका शव पड़ा मिला है। खाट में जो मच्छरदानी लगी है वह भी अस्त व्यस्त है। बिस्तर पर टार्च और अन्य कपड़े पड़े हैं। बहरहाल सारे एंगल को देखते हुए जांच की जा रही है।
Comments