शहडोल में पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के शहडोल में पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है। जमीन विवाद की सूचना पर मिलने पर पुलिसकर्मी पहुंचा था। घटना के बाद आरक्षक ने मामले की खबर चौकी केशवाही को दी। चौकी प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरक्षक को बचाया।
जानकारी के अनुसार घटना जिले के केशवाही चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरगंवा में घटित हुई। बताया गया कि बीते रात्रि ग्राम बरगंवा में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद हो गया था। इसकी सूचना केशवाही डायल 100 को दी गई। लेकिन वहां का वाहन खराब होने के कारण घटना का पॉइंट फिर धनपुरी थाना के डायल 100 तक पहुंचा। जिसके बाद धनपुरी थाना से डायल 100 वाहन घटना स्थल पर पहुंचा। उस समय उसमें आरक्षक अंकित तिवारी ड्यूटी पर था। उसने देखा कि खेत में जुताई को लेकर दोनों पक्ष आपस मे झगड़ा कर रहे हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने दोनों पक्षों को समझाइश देते हुए ट्रैक्टर की चाबी लेकर ट्रेक्टर चौकी ले जाने की बात कही और सुबह थाने में मामले में सुलह करने के लिए समझाश दी।
इसी बीच नत्थू प्रजापति एवं उसका पुत्र ट्रैक्टर कि चाबी देने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद नत्थू और उसके पुत्र तथा पत्नी ने आरक्षक अंकित तिवारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरक्षक ने मामले की खबर चौकी केशवाही को दी। सूचना लगते ही चौकी प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरक्षक को आरोपियों से बचाया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने नत्थू प्रजापति, प्रेम प्रकाश प्रजापति, सविता प्रजापति पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और गाली-गलौज सहित अन्य धाराओं पर मामला दर्ज किया है।
Comments