शहडोल कलेक्टर तरुण भटनागर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शहडोल कलेक्टर तरुण भटनागर के नाम से व्हाट्सएप में एक फर्जी आईडी बनाई गई। इस आईडी के माध्यम से लोगों को संदेश दिया जा रहा था। फर्जी व्हाट्सएप आईडी से कलेक्टर के नाम पर कुछ लोगों से पैसों की भी डिमांड की गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर तरुण भटनागर ने इस पूरे मामले की शिकायत शहडोल एसपी कुमार प्रतीक से की है। उसके बाद पुलिस का साइबर सेल एक्टिव हो गया है। वहीं, जिस नंबर से कलेक्टर के नाम से वह फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट एक्टिवेट किया गया है, उसकी जांच की जा रही है।
कलेक्टर तरुण भटनागर ने इस पूरे मामले में सक्रियता दिखाते हुए खुद फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल किया है। कलेक्टर ने लोगों से कहा है कि यह फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट उनके द्वारा एक्टिवेट नहीं किया गया है। इसके माध्यम से यदि कोई मेरा नाम लेकर संवाद करने की कोशिश करता है तो इसे सही न माने। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि जैसे ही यह अकाउंट ऑनलाइन या एक्टिवेट दिखे, तत्काल इसकी सूचना संबंधित पुलिस को दें।
वहीं, इस पूरे मामले में एसपी कुमार प्रतीक ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है। कलेक्टर तरुण भटनागर के नाम से एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है। इसमें लोगों को तरह-तरह के मैसेज भेजे जा रहे हैं। कलेक्टर से शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल की टीम को एक्टिव कर दिया गया है, जल्द ही फर्जी अकाउंट बनाने वाले सदस्य को पुलिस अपने हिरासत में ले लेगी।
Comments