पुलिस स्टेशन में नशे में हंगामा करता जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
सतना के जिला अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर द्वारा शराब पीकर हंगामा करने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। नशे में धुत्त डॉक्टर पुलिसकर्मियों को नौकरी खा जाने की् धमकी देता नजर आ रहा है।
बता दें कि मामला गुरुवार का है। सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. पुनीत वर्मा अपने दोस्त के साथ गुरुवार देर रात नशे में धवारी स्थित शराब दुकान पहुंचे। दुकान बंद हो चुकी थी, लेकिन डॉक्टर शराब की डिमांड कर रहे थे। जब शराब नहीं मिली तो वे दुकान के मैनेजर और कर्मचारियों से गाली-गलौज और धक्का मुक्की करने लगे। तमाशा देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस शराब दुकान पर पहुंची। डॉक्टर और उसके दोस्त को पकड़कर थाने ले आई। डॉक्टर ने थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। डॉ. पुनीत वर्मा और उनका साथी थाने पहुंचते ही पुलिसकर्मियों को धमकाने लगे। सभी की नौकरी खा जाने की धमकी देने लगे। पुलिसकर्मियों ने कुछ देर तक बर्दाश्त किया। फिर दोनों को मेडिकल कराने देर रात जिला अस्पताल ले जाने लगी। रास्ते में ही डॉक्टर के दोस्त को समझ आ गया कि बात बिगड़ चुकी है। उसने पुलिसकर्मियों से माफी मांगना शुरू कर दी। फिर डॉ. वर्मा को भी समझाकर माफी मंगवाई।
एक पुलिसकर्मी ने डॉ. पुनीत वर्मा और उनके दोस्त के हंगामे का वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया था। अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ भी हैरान हैं। वीडियो में डॉ. वर्मा पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते भी दिख रहे हैं।
Comments