मध्य प्रदेश के मंत्री नागर सिंह चौहान और उनकी सांसद पत्नी अनिता नागर सिंह चौहान। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मंत्री नागर सिंह चौहान वन एवं पर्यावरण विभाग छिन कर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए और हाल ही में मंत्री बनाए गए रामनिवास रावत को सौंपने के बाद से नाराज हैं। उन्होंने मंत्री पद छोड़ने और सांसद पत्नी अनिता चौहान से भी इस्तीफा दिलवाने की धमकी दी थी। इसके बाद नागर सिंह चौहान को भाजपा आला कमान ने दिल्ली तलब किया था। मंगलवार को नागर अपनी सांसद पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे। यहां पर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर कर खुद को विधायक बताया। वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं नागर सिंह चौहान विधायक अलीराजपुर। आज भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद की जन्म जयंती है। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद की धरती को नमन करने नहीं आ पा रहा हूं। मुझे खेद है।
Trending Videos
चंद्रशेखर आजाद से प्रेरणा लें युवा
मंत्री नागर सिंह चौहान ने आगे कहा कि मैं देश के युवाओं से अपील करता हूं कि हम सब लोग अमर चंद्रशेखर आजाद से प्रेरणा लेकर भारत माता की सेवा में जीवन अर्पित करें। उन्होंने वीडियो के अंत में फिर दोहराया कि मैं नागर सिंह चौहान विधायक अलीराजपुर।
बता दें, नागर सिंह चौहान के पास प्रदेश का वन एवं पर्यावरण और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग थे। अब दो विभाग राम निवास रावत को आवंटित करने के बाद उनके पास सिर्फ अनुसूचित जाति विभाग ही बचा है।
रामनिवास रावत ने पदभार ग्रहण किया
इधर, मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत ने मंत्री पद का पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर रावत ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री से चर्चा करके अब एक पेड़ पितरों के नाम वन विभाग लगाएगा। रावत ने नागर सिंह चौहान की नाराजगी को लेकर अमर उजाला द्वारा पूछे गए सवाल पर चुप्पी साध ली।
Comments