mp-news:-विधायक-संजय-पाठक-ने-pm-मोदी-को-कहा-देवदूत,-कटनी-के-तीन-स्टेशनों-को-अमृत-भारत-योजना-से-जोड़ने-पर-बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Sun, 06 Aug 2023 02: 01 PM IST देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजन में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत करोड़ों रुपये के बजट से स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के तीन स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। जिनका रेल मंत्रालय से मिली लगभग 75 करोड़ की राशि के माध्यम से विकास कार्य करवाते हुए कलाकल्प किया जाएगा। पीएम मोदी ने आज इनका वर्चुअली तौर पर भूमिपूजन किया, तो वहीं विधायक संजय पाठक ने इनका भूमिपूजन किया। इस मौके पर विधायक संजय पाठक ने पीएम मोदी की तारीफ भी की। विधायक संजय पाठक ने पीएम मोदी को बताया देवदूत विधायक संजय पाठक ने कहा कि कटनी के स्टेशनों को विश्वतरीय बनाने के लिए खजुराहो सांसद व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के बड़े संघर्षों से देवदूत मोदी जी ने पूरे देश में सबसे ज्यादा बजट खजुराहो संसदीय क्षेत्र को दिया है, जो करीब 332 करोड़ की राशि है। जिसमें से कटनी जंक्शन के लिए 30 करोड़, कटनी मुड़वारा जंक्शन के लिए 22 करोड़ तो कटनी साउथ स्टेशन के लिए 20 करोड़ की राशि जारी की गई है। विधायक पाठक ने कांग्रेस शासन काल की चर्चा करते हुए बताया कि पहले स्टेशन में ठंडी गर्मी और बरसात में लोगों को शेड भी नहीं मिलते थे, लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है उन्होंने क्षेत्र में विकास किया है। रानी कमलापति स्टेशन का उदाहरण देते हुए कटनी के स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा।  कटनी सहित 508 रेलवे स्टेशनों का भूमिपूजन देशभर के 508 स्टेशनों के एक साथ भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली से वर्चुअली जुड़कर बटन दबाकर पर्दा हटाया, तो वहीं, लोकल स्तर पर कटनी जंक्शन पर  पूर्वमंत्री और विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक, कटनी मुड़वारा स्टेशन में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल तो साउथ स्टेशन में कांग्रेस के विधायक बसंत सिंह मौजूद रहे और भूमिपूजन करते नजर आये। इस दौरान स्कूली बच्चों ने कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। विधायक संजय पाठक के आधारशिला से पर्दा हटाते हुए भूमिपूजन का कार्यक्रम पूरा हुआ। जिसमें शामिल होने भाजपा कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं, रेल प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही बड़ी संख्या में स्कूली छात्र भी मौजूद रहे। कांग्रेस ने साधा निशाना कांग्रेस नेताओं ने कटनी को मिले बजट पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के सांसद वीडी शर्मा ने कटनी को बस 73 करोड़ की राशि दिलवाई और खजुराहो रेलवे स्टेशन के लिए 260 करोड़ की राशि दी गई है। कटनी की पहचान रेलवे से है, लेकिन उसकी पहचान छीनने का काम भाजपा कर रही है। पहले वाशिंग पिट चला गया, जिसके बाद कटनी से कोई नई गाड़ी नहीं चलाई जा सकती। वहीं, अब तीन स्टेशनों के लिए महज 73 करोड़ मिले। इससे बस शेड कुर्सियां और रंग-रोगन के साथ पैसों की बर्बादी कर दी जाएगी और धीरे-धीरे कटनी से चुना नगर, मार्बल सिटी के जैसे बेहतर रेलवे व्यवस्था की पहचान बीजेपी छीन लेगी।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Sun, 06 Aug 2023 02: 01 PM IST

देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजन में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत करोड़ों रुपये के बजट से स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के तीन स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। जिनका रेल मंत्रालय से मिली लगभग 75 करोड़ की राशि के माध्यम से विकास कार्य करवाते हुए कलाकल्प किया जाएगा। पीएम मोदी ने आज इनका वर्चुअली तौर पर भूमिपूजन किया, तो वहीं विधायक संजय पाठक ने इनका भूमिपूजन किया। इस मौके पर विधायक संजय पाठक ने पीएम मोदी की तारीफ भी की।

विधायक संजय पाठक ने पीएम मोदी को बताया देवदूत
विधायक संजय पाठक ने कहा कि कटनी के स्टेशनों को विश्वतरीय बनाने के लिए खजुराहो सांसद व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के बड़े संघर्षों से देवदूत मोदी जी ने पूरे देश में सबसे ज्यादा बजट खजुराहो संसदीय क्षेत्र को दिया है, जो करीब 332 करोड़ की राशि है। जिसमें से कटनी जंक्शन के लिए 30 करोड़, कटनी मुड़वारा जंक्शन के लिए 22 करोड़ तो कटनी साउथ स्टेशन के लिए 20 करोड़ की राशि जारी की गई है। विधायक पाठक ने कांग्रेस शासन काल की चर्चा करते हुए बताया कि पहले स्टेशन में ठंडी गर्मी और बरसात में लोगों को शेड भी नहीं मिलते थे, लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है उन्होंने क्षेत्र में विकास किया है। रानी कमलापति स्टेशन का उदाहरण देते हुए कटनी के स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। 

कटनी सहित 508 रेलवे स्टेशनों का भूमिपूजन
देशभर के 508 स्टेशनों के एक साथ भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली से वर्चुअली जुड़कर बटन दबाकर पर्दा हटाया, तो वहीं, लोकल स्तर पर कटनी जंक्शन पर  पूर्वमंत्री और विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक, कटनी मुड़वारा स्टेशन में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल तो साउथ स्टेशन में कांग्रेस के विधायक बसंत सिंह मौजूद रहे और भूमिपूजन करते नजर आये। इस दौरान स्कूली बच्चों ने कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। विधायक संजय पाठक के आधारशिला से पर्दा हटाते हुए भूमिपूजन का कार्यक्रम पूरा हुआ। जिसमें शामिल होने भाजपा कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं, रेल प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही बड़ी संख्या में स्कूली छात्र भी मौजूद रहे।

कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस नेताओं ने कटनी को मिले बजट पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के सांसद वीडी शर्मा ने कटनी को बस 73 करोड़ की राशि दिलवाई और खजुराहो रेलवे स्टेशन के लिए 260 करोड़ की राशि दी गई है। कटनी की पहचान रेलवे से है, लेकिन उसकी पहचान छीनने का काम भाजपा कर रही है। पहले वाशिंग पिट चला गया, जिसके बाद कटनी से कोई नई गाड़ी नहीं चलाई जा सकती। वहीं, अब तीन स्टेशनों के लिए महज 73 करोड़ मिले। इससे बस शेड कुर्सियां और रंग-रोगन के साथ पैसों की बर्बादी कर दी जाएगी और धीरे-धीरे कटनी से चुना नगर, मार्बल सिटी के जैसे बेहतर रेलवे व्यवस्था की पहचान बीजेपी छीन लेगी।

Posted in MP