मध्य प्रदेश का वल्लभ भवन (भोपाल) – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राज्य सरकार ने दो वरिष्ठ आईपीएस सुषमा सिंह और एसडब्ल्यू नकवी को स्पेशल डीजीपी पद पर पदोन्नत किया है। इस संबंध में सोमवार को गृह विभाग ने आदेश जारी किए। यह आदेश 1 अगस्त से प्रभावशील होगा।
गृह विभाग के आदेश के अनुसार 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी सुषमा सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद से विशेष पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया है। उनके पास पहले ही तरह सतर्कता विभाग की ही जिम्मेदारी रहेगी। वहीं, 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एसडब्ल्यू नकवी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद से विशेष पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया है। नकवी के पास पहले की ही तरह नारकोटिक्स विभाग की जिम्मेदारी रहेगी।
Comments