रेलवे के खाने में कीड़ा – फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार Follow Us
रेलवे के खाने में गंदगी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के खाने में इल्ली मिली है। यह देख यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। पैसेंजरों ने टीटीई समेत रेलवे कैटरिंग अधिकारी से शिकायत की है। भोपाल के कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में झांसी में सुबह करीब 8 बजे यात्रियों को ब्रेकफास्ट सर्व किया गया। यात्री अभय सिंह सेंगर के फूड पैकेट में उपमा के ऊपर कीड़ा था। यात्री ने इसका वीडियो बना लिया।
खाना नहीं बदलने का आरोप
अभय सिंह सेंगर ने बताया कि मैं वंदे भारत में ट्रैवल कर रहा था। कीड़ा निकलने पर स्टाफ को बताया। उन्होंने खाना वापस ले लिया। मैं 9: 40 बजे ग्वालियर उतर गया, उन्होंने तब तक मुझे दूसरा फूड प्रोवाइड नहीं कराया था। वहीं, आईआरसीसीटी के रीजनल मैनेजर आर भट्टाचार्य का कहना है कि यात्री को दूसरा फूड पैकेट दिया गया है। इस मामले में जांच करके निश्चित ही वेंडर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
यात्री बोले- अधिकारियों को इससे नहीं पड़ता कोई फर्क
वंदे भारत ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं यात्रियों ने कहा है कि रेलवे का रवैया भी इस मामले में बहुत खराब था। अधिकारियों ने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं ली। बल्कि जिनके खाने में कीड़ा निकाला वही जोर देकर उनके शिकायत रजिस्टर में लिखा कि ऐसी लापरवाही लगातार सामने आ रही हैं, रेलवे वेंडर चेंज क्यों नहीं करता। यात्रियों ने टीटी से कहा कि रेल मंत्री और अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
जानें वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने में कब- कब मिले कीडे़
1 फरवरी 2024 को वंदे भारत एक्सप्रेस में एक यात्री के खाने में कॉकरोच निकला था।
24 जुलाई 2024 को भी एक यात्री की रोटी में कॉकरोच निकला था। यात्री ने इसकी तस्वीरें ट्वीट की थीं।
24 जुलाई 2024 को भी एक यात्री की रोटी में कॉकरोच निकला था। यात्री ने इसकी तस्वीरें ट्वीट की थीं।
Comments