न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 29 Jul 2024 07: 18 PM IST
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संसद में 2024-25 बजट के समर्थन में मध्य प्रदेश की तरफ से केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। मप्र को केंद्र ने पिछली बार की तुलना में इस बार 11205 करोड़ रुपये ज्यादा दिए। साथ ही राहुल गांधी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
लोकसभा में सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने केंद्र सरकार के बजट का समर्थन करते हुए कहा कि हम छिंदवाड़ा का चुनाव लड़ रहे थे, तब लोग कहते थे कि छिंदवाड़ा पता नहीं, किन का गढ़ है। हमने कहा था कि मध्य प्रदेश के मन में मोदी है। मध्य प्रदेश के मन में मोदी के अभियान के साथ विधानसभा में रिकॉर्ड बनाया, लोकसभा चुनाव में तो 29 में से 29 सीटें जीतकर मध्य प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हमने कहा था कि छिंदवाड़ा किसी का गढ़ है तो नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण की योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है। हमने ऐतिहासिक बहुमत से विजय हासिल की और वह गढ़ भी तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण जी का धन्यवाद करता हूं। शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी धन्यवाद दिया। रेलवे के लिए मध्य प्रदेश को 14738 करोड़ रुपये दिए हैं, जो कांग्रेस के समय में केवल 632 करोड़ था।
Trending Videos
राहुल गांधी पर साधा निशाना
वीडी शर्मा ने कहा कि मैं बुंदेलखंड क्षेत्र का सांसद हूं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां आज के नेता प्रतिपक्ष ‘राहुल गांधी’ 2008 में टीकमगढ़ जिले के टिपारिया गांव की भुअन बाई के घर गए थे। अभी वे उदाहरण दे रहे थे कि इनसे मिला, उनसे मिला मैं पूछना चाहता हूं कि 2008 में आपकी सरकार थी। 2014 तक आपकी सरकार चली तो टिपानिया गांव की भुअन भाई का इतने सालों में क्या हुआ? आपको याद नहीं होगा। शर्मा ने कहा कि आज मैं गर्व से कहता हूं कि, उस बहन के सिर पर छत देने का काम किसी ने किया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
देश का विपक्ष केवल नकारात्मक राजनीति करना चाहता है
वीडी शर्मा ने कहा कि देश का विपक्ष केवल नकारात्मक और झूठ, छल, कपट की राजनीति देश में करना चाहता है। देश यह दुर्भाग्य है विपक्ष इस तरह की भूमिका इस सदन में निभा रहा है। ओवैसी जी जब बोल रहे थे कि 17 करोड़ मुसलमान को इस बजट में कोई अवसर नहीं मिला है। वीडी शर्मा ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों के अंदर सबके साथ सबका विकास और सबके विश्वास के आधार पर काम इस देश में किया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments