मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सावन माह में लाडली बहनों को तोहफा देने का एलान किया है। एक तारीख को सभी लाडली बहनों के खाते में 250 रुपये सरकार अंतरित करेगी। यह राशि रक्षा बंधन पर बहनों का तोहफा होगी। इसके अतिरिक्त हर माह मिलने वाले 1250 रुपये नियमित रूप से मिलेंगे। यानी अगस्त में लाडली बहनों को कुल 1500 रुपये प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
विस्तार Follow Us
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की लाडली बहनों को लेकर बड़ी घोषणा की है। सावन माह में प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक अगस्त को 250 रुपये अंतरित किए जाएंगे। वहीं, मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से लाडली बहनोंं से राखी बंधवाने की अपील की है। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सावन माह का विशेष महत्व है। सावन माह में प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को ढाई सौ रुपए अंतरित किए जाएंगे। यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपये की राशि से अलग होगी। उन्होंने कहा कि लाडली बहनों को प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपये पूर्वानुसार उनके खाते में जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर अपने अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का आह्वान भी किया।
Trending Videos
बता दें मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मार्च 2023 में हुई थी। इस योजना के तहत महिलाओं को शुरआत में प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि दी जा रही थी। इसके बाद रक्षाबंधन पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना में 250 रुपए बढ़ा दिए। इसके बाद से योजना की राशि प्रति माह 1250 रुपए लाड़ली महिलाओं को दी जा रही है। प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है।
Comments