न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: लोकेंद्र सिंह चंपावत Updated Fri, 01 Sep 2023 08: 10 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शनिवार को लाडली बहना सम्मेलन में भाग लेने के लिए बड़नगर आएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 150 करोड़ रुपये के 10 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान हेलीपैड से लेकर कृषि उपज मंडी तक रोड शो भी निकलेगा। शनिवार को बड़नगर आएंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को उज्जैन जिले की बड़नगर विधानसभा में पहुंचेंगे। जहां वे 150 करोड़ के 110 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। जिसके साथ ही लाडली बहना सम्मेलन मे भी शामिल होंगे। सूचना के मुताबिक सम्मेलन के पहले हेलीपैड से वे रथ में सवार होकर जनदर्शन के लिए निकलेंगे। जिसके बाद वे कृषि उपज मंडी चौराहे पर पहुंचेंगे, जहां कृषि उपज मंडी प्रांगण में लाडली बहना सम्मेलन आयोजित किया गया है।
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार विधानसभा क्षेत्रों में लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही जनदर्शन के लिए भी पहुंच रहे हैं। उज्जैन जिले के बड़नगर में भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार को जनदर्शन के लिए दोपहर 3.30 बजे पहुंचेंगे। जहां वह सर्वप्रथम जनदर्शन करेंगे और फिर कृषि उपज मंडी चौराहे पर लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जिसके बाद वे शाम छह बजे बड़नगर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के इस कार्यक्रम को लेकर बड़नगर में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
दावेदार करेंगे जमकर प्रदर्शन
बड़नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने वाले दावेदार कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बड़नगर पहुंचने पर अपनी दावेदारी जताने के लिए जमकर प्रदर्शन करेंगे। बताया जाता है कि हेलीपैड से लेकर कृषि उपज मंडी चौराहे (कार्यक्रम स्थल) तक सभी क्षेत्रों को कोडिंग बैनर से पाट दिया गया हैं। वहीं, इसके साथ ही ऐसी तैयारियां की गई है कि टिकट मांगने वाले सभी लोग मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सामने जमकर शक्ति प्रदर्शन कर सकें।
इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़नगर में प्रमुख रूप से जिन कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे, उनमें जिले के ऊंटवास, लाहोरिया के उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण, नगर पालिका परिषद बड़नगर द्वारा सीसी रोड डामरीकरण, ओएचटी फीडर डिस्ट्रीब्यूशन के कार्यों का भूमिपूजन होगा। जिनकी लागत सात करोड़ 48 लाख है। इसी तरह लोक निर्माण विभाग के माधोपुरा से रूनिजा मार्ग, बड़ावदा से कलसी दोत्रू मार्ग तथा कोट चौराहा से नयापुरा सीसी मार्ग का भूमिपूजन होगा। उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत अतिरिक्त नवीन भवन का लोकार्पण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोहाना, भिड़ावद अमला ब्रिज का लोकार्पण तथा लोहाना भिड़ावद अमला चामला नदी पर ब्रिज निर्माण का भूमिपूजन किया जायेगा।
इसी तरह सेतु संभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाले चामला नदी पर खंडवासुरा से भिड़ावद के बीच जलमग्नी पुल, उज्जैन जिले में नागदा रोहलखुर्द पर रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य शामिल है। लोक निर्माण विभाग द्वारा माधोपुरा से रूनिजा मार्ग, माधोपुरा से करोंदा मार्ग के कार्य का भूमिपूजन किया जायेगा। इसी तरह गढ़कालिका मन्दिर चौराहे से ओखलेश्वर शमशान घाट तक रोड चौड़ीकरण, पालखेड़ी से हासामपुरा मार्ग, बुचाखेड़ी से असलाना, दाऊदखेड़ी से सांवराखेड़ी मार्ग, शनि मन्दिर से दाऊदखेड़ी होते हुए चिन्तामन रेलवे स्टेशन मार्ग के निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन किया जायेगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments