सांकेतिक तस्वीर। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
रेलवे ट्रेक में सुधार कार्य कर रहे दो मजूदरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। तीन अन्य मजदूर भी चपेट में आने के कारण घायल हो गए। तीनों घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।
एसडीओपी सिहोरा पारुल शर्मा के अनुसार सिहोरा-कटनी के बीच खितौला कुर्रे पिपरिया के पास बारिश के कारण रेलवे ट्रेक की गिट्टी बह गई थी। गुरुवार की रात मजूदर रेलवे ट्रेक में गिट्टी डालने का काम कर रहे थे। इस दौरान रात 11 से 12 बजे के बीच सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर जोहर लोधी (50) तथा बसंत लोधी (30) की मौत हो गई।
ट्रेन की चपेट में आने के कारण तीन अन्य मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने सूचना मिलने पर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। शवों को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है। मृतक एव घायल व्यक्ति ठेका मजदूर हैं।
Comments