विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के रायसेन में सोमवार को जिला कोषालय के बाबू को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। भोपाल लोकायुक्त ने उसे रंगेहाथों पकड़ा है। ये भी पता चला है कि आरोपी ने पांच हजार रुपये पहले भी ले लिए थे।
बता दें कि रायसेन जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय में पदस्थ नवीन विश्वकर्मा सहायक ग्रेड तीन को 3000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। यह कार्रवाई लोकायुक्त भोपाल के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई। जानकारी के अनुसार आवेदक दुर्गादास राय पिता केवल सिंह (62) निवासी हरिपुरा वार्ड 25 विदिशा ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। बताया था कि प्राथमिक शिक्षक के पद से 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त हुए थे जिनकी एनपीएस की राशि निकालने के एवज में 10,000 रुपये की मांग की थी। विकलांग होने के कारण 8000 देने पर बात तय हुई थी। आवेदक द्वारा पहली किश्त 5000 आरोपी नवीन विश्वकर्मा को दे दिए थे। आरोपी ने शेष राशि के लिए दबाव बनाया तो लोकायुक्त ने शिकायत कर दी। लोकायुक्त ने योजना बनाकर आवेदक को बाबू के पास भेजा, जैसे ही बाबू ने रिश्वत के तीन हजार रुपये लिए, लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया।
Comments