कटनी में यूथ कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन पर जीतू पटवारी का मोबाइल हैक करने का आरोप लगाया है। मितेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा कांग्रेस से डरी हुई है। पहले राहुल गांधी जी का मोबाइल हैक करवाया अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का मोबाइल हैक करवाया है। भाजपा सरकार लाड़ली बहनों, किसानों और बेरोजगार के साथ भी वादा खिलाफी कर रही है, जिसके लिए पूरे प्रदेश के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर पोस्टकार्ड अभियान शुरू करेंगे।
Trending Videos
अल्प प्रवास पर कटनी जिले में पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा जो अपने संकल्प पत्र का आड़ लेकर जनता को धोखा देकर सत्ता में आई है। अब पूरे प्रदेश की जनता के साथ छलावा कर रही है। नर्सिंग घोटाला करके बेरोजगारों के धोखा, लाड़ली बहना जिन्हें 3 हजार का सपना देकर उनके साथ धोखा, शिक्षा के नाम पर युवाओं से धोखा और तो और किसानों के दाम देने में भी भाजपा ने बेवकूफ बनाया है। इन सब मुद्दों को लेकर यूथ कांग्रेस अब हर जिले में “क्या हुआ तेरा वादा” नाम से पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है। इसे इकट्ठे करते बोरियो और टोकरियों में भरकर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भोपाल कूच करेंगे और सीएम हाउस का घेराव करते हो उनके सभी वादे याद दिलाएंगे।
कटनी युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा ने कहा मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए कटनी से दो हजार युवा साथियों के साथ जाएंगे। हर शख्स के साथ हुए धोखे का जवाब मांगा जाएगा। इस दौरान दिव्यांशु मिश्रा ने प्रदेशाध्यक्ष मितेन्द्र यादव से कहा कि ये हमारे साथी जो कांग्रेस के बुरे वक्त में कंधे से कंधा मिलाकर झूठ के पुलिंदो से भरी बीजेपी के खिलाफ खड़े हैं, जब कांग्रेस का अच्छा वक्त आए तो हमारे इन साथियों को ही मौका दिए जाए न कि दल बदलुओं को। आज कांग्रेस और इंडिया गठबंधन अपने सच्चाई के चलते कई विधानसभा से लेकर लोकसभा तक पूरी हिम्मत से जनता के हित में बात कर रही है और आने वाले वक्त में राहुल गांधी के नेतृत्व में सत्ता पर आएगी।
Comments