छात्रा आत्महत्या मामला – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
ग्वालियर में तीन दिन पहले भिंड रोड स्थित सुमेर गैलेक्सी अपार्टमेंट में 9वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर लिया था। पहले परिजनों का कहना था कि लड़की की हत्या की गई है। लेकिन स्कूली छात्रा के मामले में पुलिस को अब कुछ चौकानें वाले सबूत मिले हैं, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं।इन सबूतों से ये तो साबित हो रहा है कि छात्रा ने आत्महत्या की थी। लेकिन उसने जो बातें लिखीं, वो काफी डरावनी और हैरान करने वाली हैं।
छात्रा ने मौत से पहले अपने कुछ मोबाइल मैसेज में अपनी मानसिक परेशानी का भी जिक्र किया है।छात्रा ने लिखा कि उसका कोई दोस्त नहीं है। किसी सहेली से उसकी अनबन भी चल रही थी। इसी सहेली को उसने भूत बनकर डराने की बात भी अपने आखिरी मैसेज में लिखी है। साथ ही सहेली को गुड बाय भी लिखा है। पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने अपने अंतिम मैसेज में साफ तौर पर लिखा कि मैं तुम्हें भूत बनकर डराऊंगी, जो उसकी मानसिक पीड़ा को दर्शाता है।
बता दें कि गोला का मंदिर इलाके की कुंज विहार कॉलोनी फेस-2 निवासी कोमल के पिता किशोर तिवारी सेना में हैं। फिलहाल, उनकी पदस्थापना पंजाब के अमृतसर में है। कमल किशोर की पत्नी लक्ष्मी, बेटी वर्षा शर्मा (14) और बेटा ग्वालियर में रहते हैं। वर्षा केंद्रीय विद्यालय में नौवीं की छात्रा थी। शुक्रवार शाम को करीब 6.50 बजे वह घर से निकली। मां के पूछने पर बताया कि वह दशहरा मैदान के पास अपनी दोस्त मुस्कान से मिलने जा रही है। लेकिन वह दशहरा मैदान न जाते हुए भिंड रोड पर द लिगेसी अपार्टमेंट पहुंच गई।
बता दें कि यहां चल रही डांस क्लासेस में उसकी सहेली मुस्कान थी। मुस्कान ने वर्षा के पिता को कॉल किया, वर्षा रो रही है, आप आ जाओ या किसी को भेज दो। वह कुछ गलत कदम भी उठा सकती है।कमल ने बेटी को कॉल किया तो मोबाइल बंद था। फिर मुस्कान को फोन लगाया, वह भी स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उन्होंने परिजन को फोन किया। वे द लिगेसी अपार्टमेंट पहुंचे तो वर्षा अपार्टमेंट के नीचे गिरी मिली।
हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या करने से पहले अपनी कुछ सहेलियों को भी लिखकर मैसेज किए थे। पुलिस अब इसकी वजह ढूंढ रही है कि वर्षा ने ऐसा क्यों लिखा? वर्षा के हाथ में उसका मोबाइल मिला है। हालांकि, उसके गिरने से फोन टूट गया है। पुलिस का मानना है कि इस मोबाइल में कई राज छुपे हो सकते हैं। पुलिस जानना चाहती है कि जब मुस्कान को पता था कि वर्षा कुछ गलत कर सकती है तो उस पर नजर क्यों नहीं रखी? डीएसपी हेड क्वॉर्टर अशोक जादौन का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
Comments