राजगढ़ जिले के एक गांव के नाम से वायरल किया जा रहा बैनर। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक गांव के नाम से पोस्टर वायरल हो रहा है। इसमें मुस्लिम व ईसाई व्यापारियों का प्रवेश प्रतिबंधित करने की बात लिखी गई है। हालांकि मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार मामला राजगढ़ जिले के ग्राम धतुरिया का है। दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा था। इसमें जीरापुर तहसील के धतुरिया गांव का नाम है। पोस्टर में लिखा है कि मुस्लिम और ईसाई व्यापारियों का गांव में प्रवेश करना निषेध (प्रतिबंधित) है, कृपया व्यापारी आधार कार्ड लेकर ही गांव में प्रवेश करें, आज्ञा से समस्त ग्रामवासी धतुरिया।
वायरल बैनर को लेकर जीरापुर थाना प्रभारी अजय यादव ने कहा कि सुबह इसकी जानकारी उन्हें भी लगी थी, जब वे पुलिस की टीम के साथ गांव में पहुंचे तो वहां कोई बोर्ड लगा हुआ नहीं मिला है। उन्होंने ग्रामीणों से इस मामले में बात भी की है। उन्होंने कहा किसी आसामाजिक तत्व ने कंप्यूटर स्क्रीन पर लिखे हुए बैनर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अफवाह फैलाई है। फिलहाल तो कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन यदि मामले में शिकायत मिलती है तो डीपीओ से राय लेकर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा।
Comments