कैलाश विजयवर्गीय का भाषण फिर चर्चा में है। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के रीवा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान ने लोगों को चौंका दिया है। उन्होंने भरी सभा से कहा है कि मुझे राजेंद्र शुक्ला से जलन होती है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय दो दिन पहले रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद हजारों कार्यकर्ताओ में जोश भरने का काम किया था। कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी, सांसद जनार्दन मिश्रा, रीवा विधायक व पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला भी उपस्थित रहे। इसी दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने भाषण के दौरान कहा कि मुझे राजेंद्र शुक्ला से जलन होती है। ये शब्द सुनाकर मौजूद सभी लोग भौचक्के रह गए।
दरअसल कैलाश विजयवर्गीय भाषण के दौरान रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल के लिए तारीफों के पुल बांध रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे राजेंद्र शुक्ला से जलन होती है। वह इसलिए क्योंकि इन्दौर शहर मध्यप्रदेश का सबसे खूबसूरत शहर है। इन्दौर को हम बहुत ही मेहनत कर के आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं और लगातार विकास भी कर रहे हैं, पर लगता है कि जिस प्रकार से राजेंद्र शुक्ला रीवा का विकास कर रहे हैं और आगे बढ़ा रहे, लगता है कहीं इंदौर को पटखनी देकर मात दे देंगे।
Comments