छतरपुर जिला मुख्यालय के छतरपुर-झांसी नेशनल हाइवे पर नगर सेना के एक जवान ने नशे में धुत होकर करीब 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक धमाल मचाया। नगर सेना का यह जवान ने नशे में डंडे ठोंककर गाड़ियों बैठने की कोशिश में गिरता-पड़ता नजर आया। लोगों ने इस संबंध में पुलिस को सूचित भी किया लेकिन उसके पहले ही वह बस में बैठकर चला गया। मध्यप्रदेश – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मुझको यारों माफ करना मैं नशे में हूं…. छतरपुर में खाकी वर्दी पहने नगर सेना के जवान हुकुम सिंह ने शराब के नशे में धुत होकर छतरपुर जिला मुख्यालय के छतरपुर-झांसी नेशनल हाइवे पर करीब 2 घंटे तक खूब हंगामा किया।
नगर सेना का यह जवान छतरपुर शहर के नौगांव रोड पर डंडा ठोंककर गाड़ियों को रोककर ड्रामा करता रहा और लोगों को परेशान करता रहा। यहां खुले नए शराब ठेके के सामने नगर सैनिक हुकुम सिंह कभी गाड़ियों को रोकते तो कभी गाड़ियों पर बैठने की कोशिश में गिरते-संभलते और पब्लिक की नजर में वर्दी की साख को गिराते नजर आया।
मीडिया कर्मियों ने जब इसका वीडियो कैमरे में कैद किया तो यह और कहने लगा कि बनाओ-वीडियो बनाओ, इतने सब के बाद भी ऐसे ही नाटक जारी रखा और आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों की मानें तो स्थानीय लोगों ने इस हंगामे को देखकर 100 नंबर पर पुलिस को सूचना भी दी लेकिन इसी बीच वह बस रोककर उसमें बैठकर निकल गया।
Comments