हादसे में सड़क किनारे पड़े घायल। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के सतना जिले में बच्चे का मुंडन संस्कार करने जा रहे एक परिवार के लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर चित्रकूट स्टेट हाईवे के बगदरा घाटी में पलट गई। ट्रॉली में सवार 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 35 लोग जख्मी हो गए। घायलों को सद्गुरु सेवा संघ अस्पताल और मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
Trending Videos
जानकारी अनुसार सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बगदरा घाटी में बुधवार की दोपहर एक ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मझगवां से 7 गंभीर घायलों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग सभापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़खेरा और मचखड़ा के रहने वाले हैं। सभी चित्रकूट में बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे।
Comments